मासूम से कर रहा था छेड़खानी, अब जा रहा है जेल
आईपीसी समेत पोक्सो की गंभीर धाराओं में मुकदमा था दर्ज
महिला संबंधी अपराध में किसी को बख़्शा नहीं जाएगा, वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्र करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे : एसएसपी
Haridwar news 24.08.2023 को थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत 7 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ छेड़खानी व शारीरिक शोषण करने पर परिजनों द्वारा थाना श्यामपुर पुलिस से संपर्क किया गया। जिस पर थाना पुलिस द्वारा तत्काल गंभीर धाराओं में 7/8, 9/10 पॉक्सो एक्ट तथा आईपीसी की धारा 354 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सी.ओ सिटी समेत अधीनस्थों को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए प्रकरण में अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
Haridwar news जिस पर त्वरित कार्रवाई के तहत थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा आसपास एवं संदिग्धों से मैन्युअली पूछताछ एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश की गई और मुकदमा दर्ज होने के बाद से लगातार फरार चल रहे अभियुक्त सचिन कुमार को मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अति शीघ्र की गई इस कार्रवाई से परिजनों द्वारा श्यामपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त-*
1. सचिन कुमार पुत्र सत्यपाल शर्मा निवासीग्राम खाई खेड़ी थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
पुलिस टीम
1- उ0नि0 विनय मोहन द्विवेदी
2. महिला उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी
3- कांस्टेबल सिद्धार्थ कुमार