सर्वांगीण विकास हेतु सुप्रयास ज्ञान गोष्ठी प्रकल्प का हुआ आयोजन
हरिद्वार।सुप्रयास कल्याण समिति (रजि) हरिद्वार की “ज्ञान गोष्ठी कमेटी ” की बैठक अपराह्न बिश्नोई बाड़ा आश्रम, भीमगोडा में संस्थाध्यक्ष राजेन्द्रनाथ गौस्वामी की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई जिसमें हर्ष कालरा, विनीता बलूनी,नीतू तिवारी,शिवांगी ठाकुर,डॉ सत्यनारायण शर्मा, कौशल किशोर मित्तल , नीरज ममगाई, सोमित डे, द्वारा सुप्रयास द्वारा प्रायोजित तथा स्थानीय छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु संस्था के ज्ञान गोष्ठी प्रकल्प का 15 वर्षों के पश्चात दिनाँक 3 जनवरी 2021 दिन रविवार से पुनः प्रारम्भ करने हेतु उसकी कार्य योजना, समिति निर्धारण, आदि की रूपरेखा ,कार्य प्रणाली पर कुछ चयनित छात्रों, अभिभावकों के साथ संवाद कर अंतिम स्वरूप प्रदान किया गया।
प्रथम गोष्ठी का विषय ” व्यक्तित्व विकास:- परिचय, प्रकार व किर्यान्वयन “ निश्चित किया गया, तथा सबको उत्तरदायित्व निर्धारित किये गए।
बैठक में वासु ठाकुर, शंकर जोशी, हर्ष शर्मा, वंश गम्भीर, कु. नेहा गुप्ता, कु रिद्धि, कु. खुशी कश्यप, कु. ज्योति वर्मा, कु वैशाली सैनी, शालू गंभीर, आदि उपस्थित रहे।
विशेष:- गौष्ठियों के अंतिम सत्र में छात्रों को अंग्रेजी भाषा संवाद मे प्रवीणता प्रदान कराने हेतु “इंग्लिश स्पीकिंग” का भी अभ्यास कराया जाएगा, निर्णय लिया गया जिसका उत्तरदायित्व कु शिवांगी ठाकुर को दिया गया।
कृप्या इस विषयक अपने सुझाव व मार्गदर्शन लिखित में ज्ञान गोष्ठी सुप्रयास कल्याण समिति (रजि) गोसाईं गली भीमगोड़ा हरिद्वार अथवा संस्था के पदाधिकारी व सदस्य को प्रदान कर सकते हैं ।