उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

haridwar news वाहन चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह के दो शातिर आए पकड़ में ;चोरी की 12 बाइकें बरामद

 

 

महंगे शौक पूरा करने को चुराते थे बाइक, आरोपियों पर पहले भी कई मुकदमें दर्ज

कई दौर की पूछताछ के बाद उगले राज, निशांदेही पर चोरी की 12 बाइकें बरामद

सिडकुल पुलिस की इस शानदार उपलब्धि पर क्षेत्र में सराहना

 

वाहन चोरों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस टीमें दिन रात काम कर रही हैं, अवैध धंधे करने वाले कई और गिरोह भी हमारे रडार पर हैं जल्द होंगे और खुलासे : एसएसपी 

haridwar news  10/08/23 को महादेवपुरम सिडकुल निवासी गौरव खंतवाल ने खुद की बाइक चोरी होने के संबंध में थाना सिडकुल पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व चोरी के वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम को 02 दुपहिया वाहन चोरों को दबोचने में सफलता हाथ लगी।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चैक कर प्रकाश में आए 02 अभियुक्तों को दिनांक 15/08/23 को महिंद्रा चौक से चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया साथ ही अभियुक्तों से पूछताछ कर उनकी निशांदेही पर हरिद्वार क्षेत्र से चोरी की 11 अन्य मोटर साइकिलों को बरामद किया गया।

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- सहजान पुत्र भूरा निवासी ग्राम हलजोरा थाना भगवानपुर हरिद्वार
2- गुलफाम पुत्र निन्ना निवासी उपरोक्त

बरामदगी-
1- बाइक स्प्लेण्डर प्लस -2
2- बाइक हीरो स्प्लेण्डर पल्स -6
3- बाइक हीरो HF DELUXE-1
4- बाइक हीरो होण्डा स्प्लैडर प्रो -1
5- बाइक हीरो रंग सिलवर -1
6- Kawasaki Caliber 115 -1

आपराधिक इतिहास अभियुक्त सहजान-
(1) मु0अ0सं0 236/18 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना भगवानपुर हरिद्वार।
(2) मु0अ0सं0 312/18 धारा 379,411 भादवी चालानी थाना सिडकुल हरिद्वारा
(3) मु0अ0सं0 338/18 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना भगवानपुर हरिद्वार।
(4) मु0अ0सं0 487 / 22 धारा 379,411 भादवि व 41 / 102 द0प्र0सं0 चालानी थाना भगवानपुर हरिद्वार।
(5)मु0अ0सं0 492/22 धारा 379,411 भादवि व 41 / 102 द0प्र0सं0 चालानी थाना भगवानपुर हरिद्वार।
(6)मु0अ0सं0 46/23 धारा 457,380 भादवि चालानी थाना बुग्गावाला हरिद्वार।
(7)मु0अ0सं0 429/23 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना सिडकुल हरिद्वार।
(8)मु0अ0सं0 455/23 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना सिडकुल हरिद्वार।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त गुलफाम-
(1) मु0अ0सं0 429/23 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना सिडकुल हरिद्वार।
(2) मु0अ0सं0 455/23 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना सिडकुल हरिद्वार।

पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौड़
व0उ0नि0 शहजाद अली
उ0नि0 देवेन्द्र सिंह चौहान
उ0नि0 इन्द्र सिंह गडिया
कां0 234 सतेन्द्र सिंह
कां0 842 हरिराज
कां0 660 दीपक दानू
कां0 685 गजेन्द्र प्रसाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button