haridwar news महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज हरिद्वार द्वारा कार्य समिति की विशेष बैठक में सर्वसम्मति से तीज महोत्सव भव्य रूप में मनाने का निर्णय लिया गया महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज द्वारा कार्य समिति की प्रथम बैठक हरिद्वार स्थित एक होटल में आयोजित की गई जिसमें वैश्य समाज के संरक्षक पदाधिकारी और कार्यकारिणी को सम्मानित करते हुए हरियाली तीज के पर्व को कैसे मनाया जाए इस पर सबकी सहमति ली गई इसके पश्चात इस कार्यक्रम को 27 अगस्त दिन रविवार को भव्य रूप में आयोजित करने का निर्णय ले लिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश गोयल और मंच संचालन कमल बृजवासी द्वारा किया गया कार्यक्रम में संरक्षक मंडल द्वारा सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया
haridwar news कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय गुप्ता मनोज गर्ग दाऊ दयाल अग्रवाल प्रभु दयाल अग्रवाल प्रदीप चौधरी मदन लाल अग्रवाल अशोक मेहता संतोष मित्तल सुनील अग्रवाल गौरीशंकर अग्रवाल संजय अग्रवाल अनिल गोयल राजेंद्र अग्रवाल(राजू बृजवासी ) विपिन गोयल राकेश गोयल राजकुमार गुप्ता राघव मित्तल कमल बृजवासी प्रोफेसर अनिल गुप्ता ललित गोयल अग्रवाल कुलदीप गुप्ता विजय कुमार बंसल राजकुमार गुप्ता अमन गर्ग आशुतोष मित्तल सतीश बंसल जितेंद्र गुप्ता अरुण अग्रवाल कमल अग्रवाल राहुल गर्ग पंकज मित्तल तेज प्रकाश साहू महेश दास अग्रवाल प्रभु दयाल अग्रवाल नीरज मित्तल प्रत्यूष मणि अरविंद बबली रविंद्र अग्रवाल प्रभाकर गुप्ता श्याम सुंदर अग्रवाल प्रभात गुप्ता शरद अग्रवाल अनिल कोकी सदन लाल साहू मुकेश कुछल हिमांशु गोयल देवेंद्र गुप्ता प्रमोद गोयल संदीप गुप्ता मुन्ना देवी दयाल संजय मोदी मनीष गुप्ता राजेश अग्रवाल आशीष जैन सौरव गुप्ता रितेश अग्रवाल संदीप अग्रवाल विपुल गुप्ता अश्विनी वार्ष्णेय सौरव बंसल गौरव बंसल दीपांशु सिंगल रुचि डोलिया विशाल गुप्ता सुमित गर्ग मुकेश सिंघल तनुज महेश्वरी विष्णु मित्तल रवि अग्रवाल अंकित बंसल मयंक गुप्ता सुनील गर्ग अनिल सिंघल संदीप अग्रवाल प्रशांत मेहता आदि सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे सभी गणमान्य द्वारा इस कार्य के लिए सहमति प्रदान की गई वैश्य समाज द्वारा इस कार्यक्रम को भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।