: श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने इंस्टीट्यूट के निदेशक, शिक्षकों और छात्रों को दी बधाई
: नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित हुआ समारोह
: केंद्रीय मंत्रियों ने संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा को नवाजा
हरिद्वार: रामानंद इंस्टीटयूट आफ फार्मेसी मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी हरिद्वार को उत्तराखंड में एक्सीलेंस एजुकेशन के लिए अटल अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा को केंद्रीय मंत्रियों ने यह अवार्ड सौंपा। संस्थान के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष होने के नाते इंस्टीटयूट परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में टॉप गैलेंट मीडिया की ओर से अटल अचीवमेंट अवार्ड्स 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें आवास और शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर, बिहार विधान परिषद के सदस्य सैय्यद शाहनवाज हुसैन, ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, शिक्षाविद व समाजसेवी डा. अरविंद कुमार गोयल और सांसद प्रदीप गांधी की उपस्थिति में विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग संस्थाओं को पुरुस्कृत किया गया। उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने पर रामानंद इंस्टीटयूट आफ फार्मेसी मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी हरिद्वार को अटल अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। केंद्रीय मंत्रियों ने संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा को यह अवार्ड देते हुए शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के चहुंमुंखी विकास के लिए संस्थान की सराहना की। अवार्ड मिलने पर इंस्टीटयूट परिवार ने हर्ष जताया। संस्थान के चेयरमैन व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने निदेशक वैभव शर्मा सहित पूरे परिवार को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कर्मठ, लग्नशील स्टाफ की मेहनत और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के बूते संस्थान साल दर साल तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहा है। संस्थान को यह अवार्ड मिलना पूरे हरिद्वार के लिए गर्व की बात है। वहीं, निदेशक वैभव शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी पूरी टीम को देते हुए भरोसा दिलाया कि आने वाले साल 2023 में संस्थान कई नई उपलब्धियां हासिल करेगा।