उत्तराखंडहरिद्वार

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धनसिंह रावत ने एनएचएम, आयुष्मान भारत एवं अटल आयुष्मान डिजिटल आई.टी. के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली


हरिद्वार। डॉ0 धनसिंह रावत, मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य, एनएचएम, आयुष्मान भारत एवं अटल आयुष्मान डिजिटल आई.टी. के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली।


बैठक में मा0 मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जनपद में कुल पदों की संख्या, उनमें से कितने पद भरे हैं तथा कितने रिक्त चल रहे हैं, टीकाकरण, ब्लड डोनेशन, एम0आर0आई0, सिटी स्कैन आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।


डॉ0 धन सिंह रावत ने बैठक में जनपद के सभी ब्लाकों से आये हुये अधिकारियों से एक-एक करके उनके यहां क्या-क्या समस्यायें हैं, उन्हें किस ढंग से दूर किया जा सकता है तथा उन्हें कैसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है, के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की पूरे वर्ष की गतिविधियों-कांवड़ मेला आदि को देखते हुये हरिद्वार के स्वास्थ्य विभाग का ढांचा तैयार किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हॉस्पिटल में बायोमैट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था की जानी चाहिये।


मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा ने ब्लड डोनेशन का जिक्र करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी वर्ष 2023 में स्वामी विवेकानन्द तथा सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर ब्लड डोनेशन के कैम्प लगाना सुनिश्चित करें तथा जनपद हरिद्वार से 50 हजार लोगों का रजिस्ट्रेशन ब्लड डोनेशन के लिये करायें एवं इसमें विश्वविद्यालय, रोटरी क्लब, राजनैतिक दलों का सहयोग लेते हुये व्यापक प्रचार-प्रसार करें।


डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि हमारा प्रयास है कि नव-निर्मित हरिद्वार के मेडिकल कॉलेज में 2025 तक एम0बी0बी0एस0 की कक्षायें प्रारम्भ हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में प्रत्येक व्यक्ति की हेल्थ डायरी बनेगी और वह निःशुल्क बनेगी। इसके लिये हम एक बड़ा अभियान चलाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी मार्च महीने में 350 नये एम0बी0बी0एस0 डॉक्टर की नियुक्ति होने वाली है तत्पश्चात राज्य में डॉक्टरों की कोई कमी नहीं रह जायेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक 260 जांचें फ्री होती थी, लेकिन अब 300 से ज्यादा जांचें फ्री हो रही है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में संस्थागत डिलीबरी शत-प्रतिशत हो इसके लिये हम पूरा प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2025 तक हमारा उद्देश्य राज्य को तम्बाकू मुक्त, नशा मुक्त, टी0बी0 मुक्त करने का है।


इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य डॉ0 राजेश कुमार, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, स्वास्थ्य निदेशक गढ़वाल मण्डल भारती राणा, स्वास्थ्य निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम सरोज नैथानी, निदेशक नियोजन डॉ0 विनीता शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, डॉ0 मनीष, डॉ0 राजेश गुप्ता, डॉ0 आर0के0 सिंह, डॉ0 कोमल, महेन्द्र पन्त, डॉ0 चन्दन मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष सन्दीप गोयल, डॉ0 संजय चतुर्वेदी, महामंत्री आशु चौधरी, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
………….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button