6 घंटे बाद ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद किया गुलदार
हरिद्वार।
हरिद्वार के पुराने औद्योगिक क्षेत्र स्थित सर्वमंगला आयुर्वेद भवन शक्ति पीठ मां जानकी धाम के बाथरूम में घुसे गुलदार को 6 घंटे बाद वन प्रभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर दिया। गुलदार को चिड़ियापुर स्थित रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है।
बुधवार की सुबह लगभग दस बजे
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के जंगल से सटे औद्योगिक क्षेत्र में गुलदार घूमता हुआ सर्वमंगला आयुर्वेदिक भवन शक्तिपीठ मां जानकी धाम में घुस गया था। आश्रम के बाथरूम में घुसकर वहीं कैद हो गया। इसकी सूचना मिलते ही तुरंत वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। ट्रेंकुलाइज की तैयारी में जुट गई थी। शाम 4 बजे कड़ी मशक्कत के बाद चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर के डॉ. अमित कुमार ध्यानी ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया। इसके बाद गुलदार को पिंजरे में कैद कर चिड़ियापुर स्थित रेस्क्यू सेंटर में रखा गया। टीम में एसडीओ कुशाल सिंह रावत, रेंजर दिनेश नौटियाल, रेंजर विजय सैनी, वन दरोगा ओपी सिंह, गजेंद्र सिंह, नवल पाठक, नंद किशोर पांडे शामिल रहे।