————————————–
हरिद्वार/झबरेड़ा।आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निर्देशन में दिनांक 18/09/ 2022 को थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भक्तों वाली में चुनाव को लेकर आपसी मनमुटाव व ग्राम पकरेड़ी मैं आपस में चुनाव प्रचार प्रसार को लेकर दो पक्षों में झगड़े के दृष्टिगत तथा ग्राम अकबरपुर फाजिलपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निम्न अभियुक्तों को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार किया
प्रथम पक्ष 1. विक्की पुत्र मनोज
- अनिल पुत्र रामपाल थाना झबरेड़ा हरिद्वार
- शुभम पुत्र रामपाल थाना
- मोहित पुत्र रामपाल
झबरेड़ा हरिद्वार - हिंदी पुत्र रामपाल समस्त निवासी गण भक्तोंवाली थाना झबरेड़ा
पुलिस टीम
उप निरीक्षक मनोज रावत
कांस्टेबल जितेंद्र
द्वितीय मामला - राजकुमार पुत्र बिसंबर
- रिजवान पुत्र छोटन निवासी गण ग्राम फकरेड़ी हरिद्वार
पुलिस टीम
Hcp दिनेश गुसाई
होमगार्ड बिजेंदर
चौकी इकबालपुर पर
S.I हाकम सिंह द्वारा अभियुक्त - नैतिप पुत्र घसीटू
- प्रताप पुत्र घसीटू
- जॉनी पुत्र घसीटू निवासी अकबरपुर फाजिलपुर थाना झबरेड़ा