उत्तराखंड
गुमानीवाला क्षेत्र में कचरा डंपिंग बनने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

(विजय सुब्रह्मण्यम)
ऋषिकेश। गुमानीवाला क्षेत्र में कचरा डंपिंग बनने के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया इस क्षेत्र में कचरा जमा होने से यहां की आबादी के स्वास्थ्य पर खतरा पैदा हो जाएगा ग्रामवासी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं ।

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आश्वासन दिया है कि ग्राम वासियों की बात मानी जाएगी लेकिन अभी तक कोई लिखित रूप से नहीं दिया गया।
ग्रामीणों ने डंपिंग जॉन के विरोध में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। प्रदर्शन में मनोज गोसाई ,आशुतोष शर्मा ,किशोरी पैन्यूली, लालमणि रतूड़ी ,देवेंद्र दत्त बेलवाल ,विनोद पोखरियाल ,वीर सिंह नेगी ,सत्या कपूरवान ,नवीन ,विकास ,सौरभ सजवान ,सतीश मनोज भट्ट ,अशोक थापा, गजेंद्र गोसाई, संदीप, सतपाल राणा ,वरदानी कंडियाल आदि शामिल रहे। ।