महा कुम्भ 2021

सप्तसरोवर क्षेत्र का अपर मेलाधिकारी ने निरीक्षण कर लिया जायजा


हरिद्वार।
अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह नेहरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से किये जाने वाले सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर सप्तसरोवर क्षेत्र का निरीक्षण किया। संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

Table of Contents

अपर मेला अधिकारी ने हरबीर सिंह ने दूधियाबन्द स्थित बंधे पर बनाई जा रही सड़क और घाटों का निरीक्षण कर कार्यों को परखा।

उन्होंने सप्तऋषि पर बने संत शदाणी घाट व अग्रसेन घाट का भी जायजा लिया। उन्होंने घाट की देखरेख करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाकर घाट पर यात्रियों के सुविधाएं बढ़ाने के लिए कहा। शदाणी दरबार की ओर से अपने व्यय पर शदाणी घाट पर सोलर लाइट, प्याऊ और यात्रियों के बैठने के लिए बेंच बंधे के सौंदर्यीकरण का करने का आश्वासन दिया गया। हरबीर सिंह ने कहा कि घाट पर सड़क बनने के बाद शदाणी दरबार की ओर से 15 बेंच अलग लगाए जाने के लिए कहा। दरबार के सेवादार अमर शदाणी ने कहा कि ने गंगा की सेवा में हर संभव कार्य कराया जाएगा। अग्रसेन घाट के संचालक राकेश मिश्रा ने अपर मेलाधिकारी को यूपी सिंचाई विभाग वालों की तरफ से घाट पर होने वाले कार्यों में अड़चन डालने की शिकायत की। उन्होंने कार्य जारी रखने के निर्देश देते हुए और यूपी सिंचाई विभाग वालों से बात कर समस्या को खत्म करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सप्तऋषि से भाजपा पार्षद अनिल मिश्रा, अमर शदाणी, ओंकार पांडेय आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button