चुनाव 2022

2022 चुनाव:डिस्ट्रिक्ट माॅनिटरिंग कमेटी फार एसम्बली इलक्शन निगरानी समिति की बैठक हुई संपन्न,जानिए


हरिद्वार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में डिस्ट्रिक्ट माॅनिटरिंग कमेटी फार एसम्बली इलक्शन निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में डाॅ0 सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विगत 05 जनवरी,2022 को मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है। उन्होंने बताया कि जनपद मंे 9300 दिव्यांग मतदाता चिह्नित हुये हैं। उन्होंने कहा कि किन्हीं कारणों से जो दिव्यांग अभी भी मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाये हैं, उन्हेें चिह्नित करके फार्म-6 भराकर मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि कोई भी मताधिकार से वंचित न रहे।


बैठक में मूक-वधिरों को इण्टरप्रिटर की सुविधा दिये जाने के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि चुनाव से सम्बन्धित जो भी अधिकारियों को ट्रेनिंग आगामी दिवसों में दी जायेगी, उसमें साइन लैंग्वेज का प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा पीठासीन अधिकारियों की बैठक में भी साइन लैंग्वेज के सम्बन्ध में बताया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में साइन लैग्वेज के विशेषज्ञ हैप्पी फैमिली सोसाइटी की भी भरपूर मदद ली जायेगी।


डाॅ0 सौरभ गहरवार ने बताया कि जनपद में कुल 1716 पोलिंग बूथ हैं, हम ऐसी व्यवस्था कराने जा रहे हैं कि जितने भी प्रकार की दिव्यांगता सामने आ रही है, उसका पोलिंग बूथ के अनुसार आकलन करके वहां उसी प्रकार की सुविधायें-व्हील चेयर, ब्रेल मतपत्र, रैम्प आदि उपलब्ध कराई जायेंगी।
ई0वी0एम0 वीवीपैट का जिक्र करते हुये डाॅ0 सौरभ गहरवार ने बताया कि एक माह से ईवीएम वीवीपैट का प्रदर्शन मोबाइल वैन के माध्यम से जगह-जगह किया जा रहा है तथा लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा प्रत्येक पोलिंग बूथ पर डमी ईवीएम वीवीपैट(कार्ड बोर्ड पर) की व्यवस्था होगी ताकि मतदान करने में किसी को भी किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।


जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि जो दिव्यांग हैं या कोविड-19 से संक्रमित हैं, ऐसे चिह्नित लोगों के घर-घर जाकर फार्म-घ दिया जायेगा। अगर वह पोस्टल बैलेट के लिये अपनी सहमति देते है, तो उसी तरह का आकलन करके उनके लिये व्यवस्था बनाई जायेगी।
इस मौके पर विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के विभिन्न पहलुओं पर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
इस अवसर श्री विजय पाल सिंह, जिला मंत्री सीपीआई, हरिद्वार, राजीव गर्ग, सीपीआईएम, शुभम अग्रवाल, आईएनसी(कांग्रेस), नीतू भण्डारी, मुख्य कोषाधिकारी, हरीश रावत सहायक निर्वाचन अधिकारी, उदय वीर बथ्र्वाल, प्रशासनिक अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थायें आदि उपस्थित थे।
…………

lakshyaharidwar

Lakshya Haridwar Pallavi Genral Store, Gali No -3 Birla Farm, haripur klan, Dehradun 9411111512

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button