
एमपी में शिवराज तो उत्तराखंड के मदन कौशिक है मामा
पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी के साथ संतों ने किया प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का फूल मालाओं से भव्य स्वागत
हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के साथ संतो ने भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। माता की चुन्नी सर पर बांधकर 2022 में भाजपा की सरकार बनने का आश्वासन दिया।
पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के के मेला प्रभारी श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज ने तुलसी चौक पर मदन कौशिक के रोड शो के दौरान उनका बड़ी फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि जिस तरह से मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान मामा है, उसी तरह मदन कौशिक उत्तराखंड के मामा हैं। उन्होंने कहा कि 2022 में फिर से भाजपा की सरकार सत्ता में आएगी। मदन कौशिक भाजपा पार्टी को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में और ज्यादा मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। मदन कौशिक विकास महापुरुष के रूप में कार्य करते आए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मदन कौशिक उत्तराखंड में फिर से भाजपा सरकार को भारी बहुमत के साथ जीत दिलाने का काम करेंगे। इस अवसर पर श्रीमहंत रामरतन गिरि, श्रीमहंत दिनेश गिरि, स्वामी आलोक गिरि आदि संत मौजूद रहे।