उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

गबन/चोरी किया गया आईपीए ग्लीसरीन इत्यादि सामान के साथ 03 शातिर आरोपी गिरफ्तार


दिनांक- 14.05.2022 को वादी भारत खन्ना पुत्र स्व0 राजेंद्र कुमार खन्ना निवासी 22 हीरालाल मार्ग ऋषिकेश देहरादून द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी गयी कि हमारी माहडी चौक के पास एक M/S SAVITA ORGANICS कंपनी है जिसमें हम गरीसलीन आई0पी0ए0 आदि का व्यापार करते हैं तथा हमारी कंपनी में लगभग 11 महीने से 2 वर्कर (मैनेजर के पद पर) काम करते हैं जिनके नाम अमन पुत्र नरेश निवासी सलेमपुर रुड़की हरिद्वार व लक्ष्य कपूर पुत्र अरविंद निवासी इमलीखेड़ा हरिद्वार थे यह दोनो व्यक्ति हमारी कंपनी से गरीसलीन IPA आदि के ड्रम कंपनी से भरे हुए ड्रम बाहर भेजते थे फिर ड्रम में पानी भरकर और सील कर स्टॉक में लगा देते थे तथा इन व्यक्तियों ने लगभग 11 महीने से अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 52 ड्रम भरे हुए सील पैक में से माल निकालकर पानी भर दिया व गोदाम में पड़े सील पैक गरीसलीन के ड्रमो मे से माल निकालकर 5 ड्रम व अन्य दो कैमिकल की केनी बाजार में बेचने से हमारी कंपनी को अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 से 20 लाख रुपए का नुकसान होने के सम्बन्ध में दी गयी जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 400/22 धारा 408 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गयी। श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को टीमें गठित कर सभी घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा क्षेत्राधिकारी मंगलौर व प्रभारी निरीक्षक थाना भगवनपुर के निकट पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमो का गठन किया गया। अलग-अलग टीमो द्वारा उच्चाधिकारी गणों से दिशा निर्देश प्राप्त कर घटना के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज को संकलित कर डाटा का विश्लेषण किया गया जिससे कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को प्राप्त हुए। परिमाण स्वरूप दिनांक- 19.05.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की गयी पर गायत्रि एन्कलेव सलमेपुर रूड़की से अभि0गण 1. अमन धीमान पुत्र नरेश कुमार धीमान निवासी सलेमपुर राजपुताना थाना गंगनहर रुड़की हरिद्वार, 2. लक्ष्य कपूर पुत्र अरविन्द निवासी ग्राम इमलीखेडा थाना कलियर जनपद हरिद्वार, 3. रोहित श्रीवास्तव पुत्र महेश श्रीवास्तव नि0 पिपरोहा थाना सरसई जिला दतिया मध्यप्रदेश हाल पता गायत्री इन्कलेव सलेमपुर राजपुताना थाना गंगनहर हरिद्वार को मय माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


पूछताछ अभि0गण-
अभियुक्त गणों से संयुक्त रूप से पूछताछ कि गयी तो अमन अभि0 धीमान ने बताया कि सर मै बी0एस0सी0 पास हूं तथा मैने जून 2021 में सविता अग्रेनिक्स कंपनी एस0ए0 सैल्स मैनेजर ज्वाईन की थी हमारी कंपनी के मालिक श्री भारत खन्ना जो कि ऋषिकेश के रहने वाले है तथा ऋषिकेश से ही कंपनी को संचालित करते है कभी-कभी वह कम्पनी /गोदाम मे आते थे। कंपनी के मालिक द्वारा सैल्स का काम मुझे सौपा गया था हमारी कंपनी में लक्ष्य कपूर जो कि मेरा दोस्त है गोदाम मैनेजर है तथा रोहित श्रीवास्तव जो कि हमारी कंपनी से IPA तथा ग्लसरीन खरीदने आया था किन्तु रोहित बिना बिल के माल खरीदना चाहता था तो हमारे मन में लालच आ गया और हम दोनों ने कंपनी से भरे हुए ड्रम रोहित श्रीवास्तव बेच दिये थे फिर ड्रम खाली ड्रम में पानी भरकर और सील कर स्टॉक में लगा देते थे हमने धीरे-धीरे करके ड्रम बेच दिए थे, जब हमारे पास पहुत सारा पैसे इकट्ठा हो गया था तो हम सभी उस पैसो को आपस में बांटकर गोवा घुमने चले गये थे जो पैसा हमारे पास था वह हमने गोवा में खर्च कर दिया है बाकी पैसा व सामान हमने आपको बरामद करा दिया है । हमने मिलकर अपने कम्पनी मालिक भारत खन्ना के साथ पहुत बड़ा विश्वासघात किया गया सर हमे माफ कर दो ।


नाम पता अभि0गण सम्बन्धित मु0अ0सं0- 400/2022 धारा 380/ 408/411/34 भादवि
1- अमन धीमान पुत्र नरेश कुमार धीमान निवासी सलेमपुर राजपुताना थाना गंगनहर रुड़की हरिद्वार
2- लक्ष्य कपूर पुत्र अरविन्द निवासी ग्राम इमलीखेडा थाना कलियर जनपद हरिद्वार
3- रोहित श्रीवास्तव पुत्र महेश श्रीवास्तव नि0 पिपरोहा थाना सरसई जिला दतिया मध्यप्रदेश हाल पता गायत्री इन्कलेव सलेमपुर राजपुताना थाना गंगनहर हरिद्वारॉ
बरामदगी सामान का विवरणः-
1- 40 किलोग्राम IPA
2- 50 किलोग्राम ग्लीसरीन
3- 05 बोतल कोलिन
4- 07 बोतल हैंड सेनेटाइजर
5- 244 बोतल फिनायल
6- 10 खाली ड्रम IPA
7- कुल 18000/- रुपये नगद
पुलिस टीम का विवरणः-
1 अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2 उ0नि0 आशीष शर्मा (प्रभारी चौकी कालीनदी) थाना भगवानपुर
3 क0 800 गीतम सिंह
4 का0 985 देवेन्द्र सिंह
5 का0 1263 मोहन चौहान
6- का0 364 ललित यादव
7- का0 701 युध्दवीर सिंह
8- का0 435 विनोद चौहान
6 का0 955 सुधीर चौधरी
7 का0 चालक लाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button