
हरिद्वार।संदीप शर्मा
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है। आप पार्टी की हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा प्रभारी ने स्थानीय विधायक पर अवैध खनन में संलिप्त होने का आरोप लगाया है। हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान नरेश शर्मा ने कहा कि लालढांग क्षेत्र में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। मंत्री के चहेते भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष को खनन का पट्टा आवंटित कर दिया गया। स्थानीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद की शय पर नदियों को खोदा जा रहा है। रवासन नदी में उन्होंने खुद मौके पर जाकर वीडियो बनाई। वहां पोकलैंड मशीन से खनन किया जा रहा है। वहाँ प्रशासन के अधिकारी गए लेकिन मंत्री का फोन आते ही वो भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करके निकल गए। उनकी मांग है कि जिस व्यक्ति के नाम पर वो खनन पट्टा आवंटित हुआ है उसे निरस्त किया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा स्वामी यतीश्वरानंद ने एक भी विकास कार्य अपनी विधानसभा में नही कराया है। बिजली पानी सड़क शिक्षा और स्वास्थ्य पर कोई ध्यान नही दिया। उन्होंने मंत्री यतीश्वरानंद को विकास के मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती भी दी है। एक भी काम यदि मंत्री गिनवा दे तो वो राजनीति भी छोड़ने को तैयार है।
नरेश शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि पूरे जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अवैध खनन के खिलाफ विरोध करेंगे। इस दौरान उनके साथ आप के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी भी मौजूद रही।
बाइट – नरेश शर्मा, प्रभारी, हरिद्वार ग्रामीण