अखाड़ा परिषदउत्तराखंडहरिद्वार

पूरे विश्व में सन्तों का मान बढ़ा रहे योगी: श्रीमहंत रविंद्र पुरी

: श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने सीएम योगी से की मुलाकात


हरिद्वार: भागीरथी पर्यटक आवास गृह के लोकार्पण समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट की।

श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि सीएम योगी पूरे विश्व में संत समाज का मान बढ़ा रहे हैं। संत समाज और देश के लिए योगी आदित्यनाथ का दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर आसीन होना हर्ष और गर्व का विषय है। योगी आदित्यनाथ के पिछले 5 साल के कार्यक्रम में जो कार्य हुए हैं, उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। चाहे वह राम मंदिर निर्माण कार्य की गति का हो, चाहे काशी कॉरिडोर का, धर्म और संस्कृति के क्षेत्र में पीएम मोदी और सीएम योगी के कार्य को हमेशा सराहा जायेगा। उनके समय में प्रयागराज का कुंभ वास्तव में दिव्य और भव्य था। इसी तर्ज पर वैष्णव महाकुंभ व्रन्दावन ने आयोजित कर एक नई अध्याय का प्रारम्भ किया है। पूरा विश्वास है कि एक बार पुनः 2024-25 में दिव्य और भव्य कुंभ के दर्शन करेगा। साथ ही आने वाले समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतत्व में मथुरा में भी काशी की तर्ज पर भव्य कॉरिडोर बनेगा। उन्होंने उप्र के पर्यटन को तीर्थाटन से जोड़ने पर बधाई देते हुए कहा कि राम-कृष्ण की जन्मभूमि उत्तर-प्रदेश से ऋषि मुनियों की तप स्थली है। यहां के धर्मिक स्थलों को पर्यटन से जोड़कर योगी ने उप्र को विश्व पटल से जोड़ा है।


इस मौके पर श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने उत्तराखन्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी साधुवाद देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में इस बार चारों धाम यात्रा श्रद्धालुओ के आने का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button