योग से मनुष्य के स्वास्थ्य का ही नही बल्कि मानसिक विकास भी होता है: श्रीमहंत रविंद्र पुरी
हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज कहा कि योग समाज को जोड़ने का काम करता है और योग से मनुष्य के स्वास्थ्य का ही नही बल्कि मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को धर्म और जाति से ऊपर उठकर योग करना चाहिए, स्वस्थ तन और मन समाज को विकास की ओर ले जाता है जबकि मन में चल रहे कुचक्र को भी योग द्वारा समाप्त किया जा सकता है यदि आपका मन और तन स्वस्थ होगा तो आप स्वच्छ समाज की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि योग भारतीय ज्ञान की अमूल्य विधा है वैचारिक एवं भावनात्मक शुद्धि के लिए योग जरूरी है। उन्होनें कहा कि जिस समय सूर्योदय होता है उसी समय योग द्वारा स्वास्थ्य का विकास अच्छा होता है। श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि युवाओं को सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना की गहराइयों तक जाना चाहिए तभी आपको अग्निपथ की अच्छाइयों का पता चल सकेगा जिस प्रकार योग करने से मनुष्य अपनी अंतरात्मा तक पहुंच जाता है और सही और गलत का अनुमान करते हुए सत मार्ग पर चलता है उसी प्रकार सरकार की अग्निपथ योजना की गहराइयों तक पहुंच कर उसका अमल करना चाहिए हमें देश के प्रति ईमानदारी के साथ सजग रहते हुए योग और अग्निपथ योजना का पूर्ण समर्थन करना चाहिए। स्वस्थ मन ही मनुष्य के विकास का मार्ग प्रशस्त करते हैं।