हरिद्वार में प्रशासन का तीसरे दिन चला पीला पंजा,व्यापारी नेताओं ने जताया विरोध,हुई नोक
तीर्थ नगरी हरिद्वार को सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान आज तीसरे दिन में प्रवेश कर गया, आज जिला प्रशासन द्वारा हर की पैड़ी चौकी से भीमगोडा दूधाधारी चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और जिन व्यापारियों द्वारा नाले पर अतिक्रमण किया हुआ था उनका सामान जब्त किया गया या जेसीबी से उसको तोड़ा गया है, जिला प्रशासन ने पहले दिन हर की पैड़ी से देवपुरा चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था और दूसरे दिन देवपुरा चौक से ज्वालापुर कोतवाली तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है आज तीसरा दिन लगातार यह अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है, जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर अतिक्रमण हटाए जाने के बाद कोई व्यापारी दोबारा अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कानूनी प्रोसेस अपनाया जाएगा और एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी और अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा ,अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा ।
सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार का कहना है कि यह अभियान आज हर की पैड़ी चौकी से होकर भीमगोडा होते हुए दूधाधारी चौक तक जाने का प्रयास करेंगे और जितना भी अतिक्रमण किया गया है सब चिन्हित किया जा चुका है इस संबंध में सबको सूचना दे दी गई है नोटिस दे दिया गया है और हटाने के लिए कह दिया गया है और अगर अतिक्रमण हटाए जाने के बाद दोबारा अतिक्रमण करेगा तो उनके खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाएगी और अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा ।
सीओ सिटी शेखर सुयाल का कहना है कि आज अतिक्रमण हटाओ अभियान हर की पैड़ी से भीमगोडा रोड पर अपर रोड को खाली कराने का है और सबको प्रॉपर वार्निंग दे दी गई है लगता है कि अधिकांश खाली हो चुका होगा और जो नहीं हुआ होगा उसे हटाया जाएगा और अगर कोई दोबारा अतिक्रमण करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी प्रोसेस अपनाया जाएगा और एफ आई आर दर्ज की जाएगी तथा अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा।
शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पराशर का कहना है कि इस अभियान से दिक्कत है लेकिन व्यापार मंडल प्रशासन के साथ है हमने उनसे नाली मांगी है व्यापारियों के लिए और उन्होंने बात करने का आश्वासन दिया है आगे देखते हैं क्या होता है प्रशासन का कहना है कि वे आगे पोल लगाएंगे और कुछ और भी किया जाना है ,राजीव पराशर का कहना है कि हरिद्वार में यात्रियों को डिस्प्ले चाहिए डिस्प्ले नहीं होता है तो सामान नहीं बिकता है ,उन्होंने कहा कि जो अतिक्रमण हटाया जा रहा है उसमें जायज भी है और नाजायज भी है लेकिन जो नाजायज है उसका हम विरोध करते हैं ,हम बॉक्स हटाए जाने का भी विरोध करते हैं ।