मनसा देवी मंदिर में रामनवमी पर कन्याओं का पूजन

कोरोना मुक्ति के लिए महाचंडी यज्ञ कर दी पूर्णाहुति
श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने वर्चुअल पूजन कर कन्याओं से लिया आशीर्वाद
हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर में राम नवमी के अवसर पर कन्याओं का पूजन किया गया। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने वर्चुअल कन्या पूजन कर कन्याओं का आशीर्वाद लिया। उन्होंने मां मनसा मैया से जल्द कोरोना से मुक्ति की कामना की। कोरोना से मुक्ति के लिए प्रतिपदा से नवमी तक चले महाचंडी यज्ञ में पूर्णाहुति दी गई।
रामनवमी पर मनसा देवी मंदिर में सर्वप्रथम कन्या पूजन किया गया। पांच ब्राह्मणों द्वारा मां भगवती का श्रृंगार और हवन कर पूर्णाहुति की गई। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज आइसोलेट होने के कारण वर्चुअल रूप से कन्या पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद कन्याओं को जिमवाया गया। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने वर्चुअल पूजन के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने बताया कि प्रतिपदा से रामनवमी तक महाचंडी यज्ञ कोरोना से मुक्ति के लिए किया गया। यज्ञ में मुख्य यजमान मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा रहे। इस अवसर पर पंडित मोहन, पंडित मुन्ना, सुरेश तिवारी, गणेश जोशी, डॉ. लक्ष्मी चंद पांडे, रमेश उप्रेती आदि उपस्थित थे।