उत्तराखंडहरिद्वार

विश्व प्रसिद्ध संतूर वादक और संगीतकार पद्मविभूषण एवं पद्यश्री पं. शिव कुमार शर्मा की अस्थियां गंगा में हुई विसर्जित

हरिद्वार।विश्व प्रसिद्ध संतूर वादक और संगीतकार पद्मविभूषण एवं पद्यश्री पं. शिव कुमार शर्मा की अस्थियां को आज हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर पूरे विधि विधान से विसर्जित किया गया, पंडित शिव कुमार शर्मा की अस्थियों को उनके तीर्थ पुरोहित पंडित शांतनु ने विधिविधान के साथ माँ गंगा में विसर्जित करवाया और प्रभु से कामना की कि उनकी आत्मा को शांति और बैकुंठ में स्थान मिले और अनये पुत्रों पर उनका आशीर्वाद बना रहे । पं. शिव कुमार शर्मा की अस्थियों को लेकर उनके पुत्र रोहित और उनके दूसरे पुत्र और शिष्य राहुल शर्मा और उनके भाई विशाल शर्मा लेकर हर की पौड़ी पहुचे जहां पंडित आशुतोष शर्मा और पंडित शांतनु शर्मा ने उनकी अगवानी की।
आपको बता दे कि पंडित शिवकुमार शर्मा का बुधवार को हार्ट अटैक से मुंबई में निधन हो गया था और वे देश विदेश के जाने-माने शास्त्रीय संगीतकारों में से थे, जिन्होंने कई फिल्मों में भी संगीत दिया था और पंडित शिवकुमार शर्मा को 1986 में संगीत नाटक अकेडमी अवार्ड मिल चुका है और उन्हें 1991 में पद्मश्री, 2001 में पद्मविभूषण सम्मान से भी सम्मानित किया गया था ।

पंडित शिवकुमार शर्मा के शिष्य और पुत्र राहुल शर्मा का कहना है कि जो काम पंडित जी ने किया है वह कोई साधारण व्यक्ति कर ही नहीं सकता जो साज है संतूर ,जो कश्मीर से आता है उसको उन्होंने शास्त्रीय संगीत में प्रचलित किया है और उसको इस किस्म का स्टेटस दिया है यह एक फोक स्टूमेंट से शास्त्री संगीत मिला और इसके लिए उन्होंने सारी जिंदगी काम किया है, मैं यह समझता हूं कि पूरी दुनिया में जो संतूर को स्थान मिला है वह पंडित शिवकुमार शर्मा जी की वजह से हुआ है और वही परंपरा मेरे द्वारा आगे चल रही है और मेरे वह गुरु भी थे मेरे पापा भी थे तो मेरे लिए बहुत दुख भरी कहानी शुरू हो गई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जो परंपरा थी वह आगे नहीं बढ़ेगी, परंपरा थी वह आगे बढ़ेगी , बढ़ने वाली है बहुत लोग बजा रहे हैं और मैं भी दुनिया भर में बजा रहा हूं और मैं आज यहां पर आकर यही सोचता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले उन को स्वर्ग में स्थान मिले और वह जहां पर भी हैं वह खुश हो ,आज मेरे साथ मेरे बड़े भाई रोहित शर्मा जी आए हैं और दूसरे भाई विशाल शर्मा है हम लोग साथ में यहां आए हैं और पूरी पूजा हुई है पंडित जी ने पूरी पूजा कराई है अच्छा लग रहा है कि जिस तरह से उनका अंतिम कार्य होने चाहिए थे उस तरह से आज यहां पर हुए हैं।

पंडित शिवकुमार शर्मा के कुल पुरोहित पंडित शांतनु शर्मा का कहना है कि वह जम्मू राज्य के पुरोहित हैं और राहुल जी आए हैं आज अपने पिता पद्म विभूषण पंडित शिवकुमार शर्मा जी की अस्थियां लेकर के,वे भी जम्मू से ही संबंध रखते हैं उनका पैतृक जम्मू शहर है उनकी अस्थियों का विसर्जन आज हमने राहुल जी के माध्यम से कराया है, और गंगा जी से यही प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले उनको सद्गति मिले और उनको बैकुंठ वास मिले और उनका आशीर्वाद उनके पुत्र राहुल पर हमेशा बना रहे जिससे वे भी अच्छा नाम और मुकाम हासिल कर सकें और हम सब भी उन पर गर्व कर सकें हमारी गद्दी पंडित गंगारम भगवान दास राम घाट पर स्थित है और हम जम्मू के ही पुरोहित है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button