हरिद्वार। हरिद्वार आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने अपने कमरें में फांसी के फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर शव नीचे उतरवाया। पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हरिद्वार आरपीएफ में मनुजा डोभाल 27 वर्षीय निवासी त्यूनी जिला देहरादून की करीब दो साल पहले ही पोस्टिंग हुई थी। शनिवार की सुबह ड्यूटी पर आने के बाद दोपहर में खाना खाने कमरे पर गई तो वापस नहीं आई। फोन न उठने के कारण संबंधित आरपीएफ कर्मी कमरे पर पहुंचे। दरवाजा बंद होने के बाद अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोशन दान से अंदर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।