हरिद्वार प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदर्शन कर मांग की सरकार को हिन्दू भावनाएं को दृष्टिगत रखते हुए सावन मेला संपन्न कराए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉक्टर नीरज सिंघल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार व प्रशासन को व्यापारी हित में एवं हिंदू हित में अपने निर्णय पर पूर्ण विचार करना चाहिए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद सावन मेला को करोना के नाम पर निरस्त किया जा रहा है आज तो पहले से भी स्थिति बहुत ही बेहतर है और प्रशासन को सावन मेले को विधिवत संपन्न करवा कर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रशासनिक क्षमता का परिचय देना चाहिए तथा अपनी कार्य क्षमता की परख करनी चाहिए उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला प्रशासन द्वारा रद्द करने का विरोध करते हैं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा हिंदू की बात करने वाली सरकार सावन मेला स्थगित करके हिंदू समाज में क्या संदेश देना चाहती हैं त्रिवाल ने कहा जब उत्तर प्रदेश सरकार ने कावड़ मेला 25 जुलाई से करने के आदेश कर दिए तो उत्तराखण्ड सरकार को भी इस पर विचार करना चाहिए उत्तराखण्ड प्रशासन कावड़ मेले को कोरोना के नाम पर स्थगित कर रहा उत्तराखण्ड प्रशासन के आधिकारी की तो पगार उन्हे हर महिने मिल रही वह तो चाहते हैं हमे काम नहीं करना पड़े इसलिए कोरोना की आड़ लिए जा रहे हैं व्यापारी तो लाचार हो गया हैं वह किसके आगे हाथ फैलाए उन्होंने कहा कि हरिद्वार भगवान शिव का ससुराल है तो यही हर की पौड़ी से भगवान परशुराम ने कावर उठा कर इस उत्सव की शुरुआत की थी हिंदू हित में सावन मेला सकुशल संपन्न कराए त्रिवाल ने कहा जब प्रशासन 10 टीम कावड़ियो को रोकने के लिए बना सकता हैं तो क्या वह 10 टीम मेला भी तो सम्पन्न करा सकती हैं विरोध करने वालो में: राम अवतार चौहान,रामवीर, सुनील कुमार,संजीव सक्सेना, सूरज कुमार,राजू शर्मा,मुन्ना कुमार,प्रिन्स रावत आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close