
हरिद्वार।प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शिवकुमार कश्यप व् युवा व्यापारी नेता अमन शर्मा के सयुंक्त नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन व्यापारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने कहां मौजूदा सरकार निरंतर व्यापारियों को छलने का काम कर रही है कोविड मरीजों मैं हो रही कमी को देखते हुए सरकार को चाहिए के बाजार सूक्ष्म रुप से खोलें ताकि व्यापारी कुछ राहत महसूस करें लेकिन हर बार कोविड कर्फ्यू को आगे बड़ा कर यह सरकार व्यापारी विरोधी साबित हो रही है।
युवा व्यापारी नेता अमन शर्मा और सतीश शर्मा ने कहा के आज हरिद्वार व् प्रदेश का युवा व्यापारी भी राज्य की भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त है क्योंकि अब संक्रमण की दर बहुत न्यूनतम हो चुकी है लेकिन सरकार व्यपारियो के हितों में कोई ठोस कदम उठाने में सक्षम नजर नही आ रही ह इस लिए आज हम सड़को पर उतरने को मजबूर हो चुके ह और इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे ह जिला महामंत्री तेजप्रकाश साहू और अजय अरोड़ा ने कहा कि हम व्यपारियो की दुकानें पिछली अप्रैल से बंद ह जिसमे खाने,पीने का सामान बेकरी का सामान ह जिसका स्टॉक कुंभ को देखते हुए व्यपारियो ने किया था जो अब एक्सपायरी डेट का हो चूका ह और कंपनी उस मॉल को वापिस लेने से मना कर दे रही है और सरकार भी व्यापारियों को कोई मदद नही कर रही ह इस लिए अब हमारे पास सड़कों पर उतरने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द उत्तराखंड के प्रत्येक व्यापारी की मदद करें एवं एक आर्थिक पैकेज की घोषणा करें नहीं तो यह प्रदर्शन निरंतर चलता रहेगा प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा,महेश वैश्य, शुभम अग्रवाल, गोपी त्रिवाल, असुष पाराशर ,गगन अग्रवल,गौरव अरोड़ा,सन्नी अरोड़ा, ओम चौधरी माधव बेदी अभिनव खन्ना कशिश भाटिया आयूस भंडारी ऋषभ गोयल कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे