हरिद्वार।पर्यटन से जुड़ी 12 विभिन्न संस्थाओं ने एक मंच पर आकर मा.उच्च न्यायालय द्वारा चार धाम पर 18 अगस्त तक रोक लगाने के निर्णय पर चर्चा की संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के साथ टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन, ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर एसोसिएशन, पंचपुरी टेम्पो ट्रैवेलर्स यूनियन ,हरिद्वार होटल एसोसिएशन, धर्मशाला समिति, बोलेरो एसोसियेशन, टाटा सूमो एसोसियेशन एवं कई अन्य ट्रांसपोर्ट से जुड़ी संस्थाओं ने इस मीटिंग में प्रतिभाग किया।
आज की मीटिंग की अध्यक्षता वरिष्ठ ट्रैवल व्यावसाई अरविंद खनेजा ने की। ,संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के संयोजक अभिषेक अहलूवालिया ने कहा की सरकार को जल्दी से जल्दी चार धाम यात्रा खोलनी चाहिए क्योंकि यह केवल यात्रा नहीं अपितु बहुत से लोगो की लाइफ लाइन होने के साथ साथ सभी हिंदुओं की आस्था का आधार भी है। हमारी पुरजोर मांग है कि चार धाम यात्रा शीघ्र खोली जाए। उन्होंने कहा सरकार के नाकाफी प्रयासों से उत्तराखंड की ट्रैवल व्यवसाय पर निर्भर जनता को एक अंधेरे कुएं में डाल दिया है जहां से उनको अपना आज और आने वाला कल अंधकार में दिख रहा है।
टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया ने कहा कि हमारे परिवहन मंत्री कहीं खो गए है जो हर तरह से त्रस्त ट्रांसपोर्ट व्यावसाई की तकलीफ़ नहीं देख पा रहे हैं और किसी भी प्रकार की राहत टैक्सी के टैक्स माफी एवं इंशोरंस में नहीं दी जा रही है।
जल्दी से सभी टैक्सी मैक्सी से जुड़े सभी व्यापारियों को राहत दी जाए। टूर ऑपरेटर से दीपक भल्ला एवं अंजित कुमार ने कहा कि सरकार ने जो पर्यटन से जुड़े लोगों को राहत की घोषणा की थी वो अविलंब दी जाए। ट्रैवल ट्रेड से विजय शुक्ला ने कहा कि सरकार जब छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने दे सकती है तो चार धाम यात्रा पर रोक क्यों लगाई है।
टैक्सी एसोसियेशन से संजय शर्मा ने कहा कि सरकार अपनी उम्मीद पर खरी नहीं उतर रही है जिससे जन भावनाओं को ठेस पहुंच रही है ऐसा ना हो आने वाले समय में सरकार को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। अजय डबराल ने कहा कि सकार अगर माननीय उच्च न्यायालय में सही से अपना पक्ष रखती तो आज चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही होती उन्होंने आगे कहा किए सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह बेसिक इन्फ्राट्रक्चर मुहैया कराए जिसे चार धाम यात्रा सुरक्षित एवं सुचारु रुप से चल सके। वरिष्ठ ट्रैवल व्यवसायई अर्जुन सैनी ने कहा सरकार यथाशीघ्र यात्रा को नहीं चलाती प्रदेश भर में आंदोलन किए जाएंगे। पंचपुरी टेम्पो ट्रैवल एसोसियेशन से सुनील जायसवाल ने कहा कि अब मोटर मालिक अपनी बैंक की किस्त एवं किसी प्रकार का सरकारी टैक्स देने में असमर्थ हैं अगर सरकार उचित छूट प्रदान नहीं करती तो सभी गाड़ियां सरकार के सुपुर्द कर दी जाएंगी। वरिष्ठ ट्रैवल व्यावसाई इकबाल सिंह ने कहा कि हमारे पर्यटन मंत्री जो कहीं खो गए हैं और सबसे पीड़ित पर्यटन कारोबारियों कि समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं उन्हें अब आगे आ कर चार धाम यात्रा को खोलने के लिए अविलंब त्यारी शुरू कर देनी चाहिए। धर्मशाला समिति के अध्य्क्ष महेश गौड़ ने कहा कि हरिद्वार की सभी 400 धर्मशालाओ हर प्रकार से पूर्ण रूप से समर्थन है , वरिष्ठ ट्रेवल व्यवसायी सुनील सेठी कहा सभी पर्यटन व्यपारियो को अब एकजुट हो कर बड़े आंदोलन की तरफ बढ़ना चाहिए । हरीश भाटिया ने कहा कि सरकार को सभी टैक्सी वाहनों कि आयु सीमा को बढ़ाया जाए एवं कागज सरेंडर करने की प्रकिया को आसान बनाया जाए और उन्हें लंबे समय तक सरेंडर करने दिया जाय। अनुज सिंघल ने आवाहन किया कि पर्यटन से जुड़े सभी व्यापारी अब बिना देर किया एक हो कर चारधाम यात्रा शुरू करने के लिए सरकार के खिलाफ होने वाले बड़े आंदोलन में भाग ले। अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी इसी प्रकार से अपने विचार रखें सब ने सामूहिक रूप से तय किया की समस्याओं का यदि शीघ्र निस्तारण नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री,शहर विधायक, पर्यटन मंत्री, ओर परिवहन मंत्री को शहर शहर खोजा जाएगा और उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे साथ ही पूरे प्रदेश में अन्य स्टेकहोल्डर के साथ मिलकर देहरादून कूच किया जाएगा एवं मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन कर उनका घेराव किया जाएगा इन विषयों पर तिथि प्रदेश के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों से मंत्रण करके घोषित की जाएगी आज की मीटिंग का संचालन गुरु चमन सिंह द्वारा किया गया ।
मीटिंग में अनुज सिंघल, गुरचमन सिंह, चंद्रकांत शर्मा, बलबीर नेगी, दीपक उपाध्याय,मुकेश गिरी, सोम प्रधान जी,अवतार सिंह, विक्रम राणा, पंकज नेगी, संजय नैथानी, रंजीत सिंह, निर्मल ढिलो, शम्मी खुराना,अंजीत सिंह, पुनीत आहूजा, सुभाष गोस्वामी, हरीश भाटिया,सुन्नी दमीर,हरीश पटेल, सुनील पाल,ललित कुमार,चंद्रकांत कोठारी, दीपक कपूर, राधे, रविन्द्र कुमार, भुवन गोस्वामी, धर्मपाल सिंह, अकील मिस्त्री, ,अफ़ज़ल मिस्त्री, मो अफ़ज़ल धनपुरा, अमित वालिया, दीपक सेठी, राजू चौहान, ललित कुकरेती, नवीन भाटिया, शशि रंजन ठाकुर,
अखिलेश सिंह राजकुमार अजय डबराल आदि ने भाग लिया