

हरिद्वार।भाजपा युवा मोर्चा कनखल मंडल अध्य्क्ष सुमित लखेड़ा के नेतृत्व में बैरागी कैम्प में बनाये गए कूड़े के डंपिंग जोन के विरोध में मेयर अनिता शर्मा के खिलाफ पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
मंडल अध्य्क्ष मयंक गुप्ता ने बताया कि कनखल की जनता ने मेयर के चुनाव में मेयर को नकार दिया था जिसका बदला मेयर द्वारा कनखल में जगह जगह कूड़े के अम्बार लगा कर लिया जा रहा रहा है।
युवा मोर्चा अध्य्क्ष सुमित लखेड़ा ने कहा कि बैरागी कैम्प क्षेत्र में बनाये गए कूड़े के डंपिंग जोन से क्षेत्र के लोगो को भारी दिकत का सामना करना पड़ रहा है, बीमारी ओर संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।
स्थानीय पार्षद सचिन अग्रवाल ने कहा बैरागी कैम्प को डंपिंग जोन नही बनने दिया जाएगा।
निकुंज शर्मा व सोनू लाला ने कहा कि इस कूड़े के निस्तारण के लिए आबादी से दूर कही व्यवस्था करनी चाहिए।
इस विरोध प्रदर्शन में अनिमेष शर्मा,पुष्पराज कुशवाहा,मनीष गुप्ता,कुंज भसीन,तरुण अग्रवाल, शिवम शास्त्री,मोहित भरद्वाज, संदीप शर्मा,आकाश यादव,बबलू,दिनेश नेगी,सचिन गुप्ता,विनोद भरद्वाज,रिषभ गोयल,हर्षवर्धन,नरेंद्र,राम कश्यप,विजय कनवाल,अरुण,आशीष,मंजू ,पूनम , सुशीला,बाला,माया,शिब्बू सुनीता,आदि,उपस्थित,रहे।