हरिद्वार
एडीएम केके मिश्र ने इंडेन बोटलिंग प्लांट क्यों किया निरीक्षण,पढ़िए पूरी खबर
हरिद्वार। एडीएम के के मिश्र, द्वारा इंडेन बोटलिंग प्लांट, बहादराबाद हरिद्वार (यू. के.) का निरीक्षण किया तथा प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और प्रशंसा की।
मीरा कैंतुरा, जिला आपदा अधिकारी, एन एस कुँवर, मुख्य फायर अधिकारी के मार्गदर्शन में बाटलिंग प्लांट में ऑन-साईट मॉक फायर ड्रिल आयोजित की गई।
यह मॉकड्रिल प्लांट में स्थापित सुरक्षा युक्तियों की जांच व स्टाफ की किसी भी आकस्मिक सकंट (फायर या एल.पी.जी.रिसाव)आने पर सक्रियता की परीक्षा हेतु, मुख्य संयंत्र प्रबंधक कमल महेश्वरी के नेतृत्व एवं देखरेख में आयोजित की गई। प्लांट के सभी अधिकारी एवं सिक्योरिटी ऑफिसर मॉकड्रिल में उपस्थित रहे