
हरिद्वार। पतंजलि इंडस्ट्रियल एरिया में निजी कंपनी से एलईडी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार 14 मई की रात कंपनी की दीवार तोड़कर कंपनी की 25 एलईडी चोरी कर ली गयी थी कंपनी मैनेजर राजवीर सिंह ने चोरी का मुकदमा बहादरबाद थाने में दर्ज कराया था। जिसके बाद रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि कंपनी से चोरी की एलईडी के साथ आरोपी युवक देखे गए। पुलिस ने चेंकिंग अभियान चलाकर तीन युवकों को बहादरपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विशाल उर्फ लिली पुत्र अनिल, उदित पुत्र मुन्नालाल, हिमांशु पुत्र विजेंदर निवासी बहादरपुर सैनी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर गांव में ही स्थित लीची के बाग मे लगे ट्यूबेल से पंद्रह एलईडी बरामद की है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।