उत्तराखंड में वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से, फैसले पर क्या बोले व्यापारी!
हरिद्वार। लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार में प्रदेश में वीकेंड कोविड कर्फ्यू लगाया है। रविवार को पूरे प्रदेश में कोविड कर्फ्यू रहेगा।
जबकि रोजाना रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा। वही इस फैसले को व्यापारियों ने जल्दबाजी का फैसला बताया है। व्यापारियों का तर्क है कि कर्फ्यू के बजाय मास्क न पहनने वालों पर सख्ती होनी चाहिए थी।
उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जबकि हरिद्वार में भी लगातार कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं।प्रदेश में शनिवार को जहां सबसे अधिक मौतें विभिन्न जिलों में 37 मौतें कोरोना से होना दर्ज की गई।कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां देहरादून में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा। वहीं हरिद्वार समेत अन्य जिलों में रविवार को कर्फ्यू रहेगा। जिलाधिकारी सी रविशंकर के मुताबिक इमरजेंसी सुविधा को छूट दी जाएगी।
…..
क्या बोले व्यापारी
व्यापारी नेता विपिन गुप्ता का कहना है कि कोरोना के जिस तरह केस बढ़ रहे हैं, सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाने का निर्णय हमारे हित में है। लेकिन कर्फ्यू पूर्णतया प्रतिबंधित होना चाहिए। दुकानों के शटर बंद तक सीमित न हो। किसी भी तरह का शहर में लोगो आवागमन नहीं होना चाहिए।
व्यापारी नेता राजू वधावन का कहना है कि कर्फ्यू लगाने से कोई हल नहीं निकलेगा। सरकार को मास्क न पहनने पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश देने चाहिए। व्यापारी पहले से ही त्रस्त है। ऐसे में और ज्यादा चिंताएं बढ़ गई हैं।
व्यापारी नेता विपिन शर्मा का कहना है कि 3 दिन पूर्व शहर में मुनादी करने के बाद कर्फ्यू लगाना चाहिए था। व्यापारी पहले से ही बहुत परेशान हैं। सरकार ने व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी।
व्यापारी नेता अजय अरोड़ा का कहना है कि सरकार को कर्फ्यू लगाने से पहले समय देना चाहिए था। व्यापारी पहले से ही त्रस्त है। सरकार को कर्फ्यू के बजाय मास्क न पहनने वालों पर सख्ती करनी चाहिए। इसके कारण शहर में भय का वातावरण बना हुआ है।