हरिद्वार। छत्तीसगढ़ के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व रेलवे की सहायक कंपनी दी राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक दिनेशानंद गोस्वामी का हरिद्वार पहुंचने पर विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरि व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गिरि के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेई गेस्ट हाउस में स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा के छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व चार बार के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे व रेलवे की सहायक कंपनी दी राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुमुखी विकास हो रहा है और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भाजपा सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में विकास पुरुष के तौर पर रात दिन धरातल से जुड़कर जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने में जुटे हुए हैं और चारधाम यात्रा को सुलभ बनाने का काम कर रहे है , देश ही नहीं विश्व चारधाम यात्रा की ओर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ से परिवार सहित चार धाम यात्रा पर आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी और छत्तीसगढ़ का चहुंमुखी विकास करेगी ।उन्होंने गोस्वामी समाज के लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की संस्कारवान पार्टी है और गोस्वामी समाज राष्ट्र को संस्कारवान बनाने का काम करता है देश में अधिकतर गोस्वामी समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है और देश में लिखे जा रहे इतिहास में अपना नाम अंकित करा रहा है। उन्होंने उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गिरि व राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरि का स्वागत करने पर गोस्वामी समाज का आभार जताया। इस मौके पर विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरि ने कहा कि गोस्वामी समाज देश में एकजुट होकर युवा पीढ़ी को शिक्षा चिकित्सा और राजनीतिक क्षेत्र में अग्रसर कर रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने गोस्वामी समाज का नाम राजनीति में बढ़ाने का काम किया है युवा पीढ़ी को डॉ दिनेशानंद गोस्वामी से प्रेरणा लेनी चाहिए और राजनीतिक जीवन को अपनाकर राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाकर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि
डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने छत्तीसगढ़ के अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चार बार कार्य करके अपनी एक अलग पहचान बनाने का काम किया है गोस्वामी समाज को उन पर फक्र है।गोस्वामी समाज सभी प्रदेशों में सर्व समाज को संस्कारवान बनाने में जुटा है। इस मौके पर शिवम गिरि शत्रुघ्न गिरि, मनोज गिरि,प्रदीप गिरि, शिव शंकर गिरि, राजीव गिरि भाजपा ओबी सी मोर्चा के प्रदेश मंत्री भरत लाल ,पार्षद लोकेश पाल ने स्वागत किया।