
बेझिझक आगे आकर कोरोना का टेस्ट कराएं लोग : भूपेंद्र सिंह

हरिद्वार। विश्व हिंदू संस्थान कोरोना काल में लगातार लोगों की सेवा में लगी हुई है। कनखल श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कराने से लेकर अन्य कार्य करने में लगातार विश्व हिंदू संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार पर चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी के दृष्टिगत अब निशुल्क आरटीपीसीआर टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया।
विश्व हिंदू संस्था और टीम जीवन के माध्यम से कनखल वैष्णवी अपार्टमेंट में निशुल्क आरटीपीसीआर और वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। जिसमें 97 लोगों को प्रेरणा भट्ट और इशिका द्वारा वैक्सीन लगाई गई। जबकि8 50 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट नेहा ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा जरूरी है। इसलिए सभी बेझिझक आगे आकर कोरोना की वैक्सीन लगवाएं। कोरोना की जांच भी कराए। अगर कोरोना के लक्षण हैं तो उसका समय रहते टेस्ट के बाद उपचार किया जा सके। कैंप में मुख्य रूप से विश्व हिंदू संस्था एवं टीम जीवन के संरक्षक मनोज गर्ग, विश्व हिंदू संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, विश्व हिंदू संस्था के संस्थापक देवेंद्र प्रजापति, प्रशांत प्रजापति, जगतराम, अमरनाथ, आयुष, राही, अनमोल गर्ग आदि रहे।