हरिद्वार

गोस्वामी समाज जागरूक पीढ़ी सन्त परम्पराओ को समाज मे बड़े स्तर ओर बढ़ाने का काम करेंगी:श्री महंत रविंद्र पुरी

विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज ने कि प्रदेश व जिला स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति

श्रीमहंत रविंद्र पुरी संरक्षक, बिंदु गिरि महिला प्रदेश अध्यक्ष, व जिलाध्यक्ष धीरज गिरि बने

हरिद्वार /विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोरंजन गिरि के आदेशानुसार उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद गिरि ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव व मंसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महराज को विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज उत्तराखंड का संरक्षक, श्रीमति बिंदु गिरि महिला प्रदेश अध्यक्ष व धीरज गिरि को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया।

इस अवसर पर माँ काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई शुभकामनायें देते हुए कहा कि दशनाम गोस्वामी समाज सनातन संस्कृति के संवाहक अखाड़ों के अभिन्न अंग है, गोस्वामी समाज का अखाड़ों मे सहरानीय सहयोग रहा है, नवनियुक्त विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के संरक्षक श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज राष्ट्र व प्रदेश स्तर पर गोस्वामी समाज को जोड़कर सनातन संस्कृति का संरक्षण व संवर्द्धन मे लगा हुआ और गोस्वामी समाज के बच्चे अखाड़ों की परम्परा को बढ़ाने का काम करेंगे, उन्होंने कहा कि गोस्वामी समाज साधु सन्त महात्माओं की परम्पराओ को समाज मे पढ़ाकर धर्म व संस्कृति के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा, गोस्वामी समाज जागरूक पीढ़ी सन्त परम्पराओ को समाज मे बड़े स्तर ओर बढ़ाने का काम करेंगी, प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद गिरि व उपाध्याय सत्यपाल गिरि ने कहा कि संतों के मार्गदर्शन मे गोस्वामी समाज राष्ट्र व प्रदेश स्तर पर अग्रसर होकर सन्त परम्पराओ को समाज मे प्रसारित प्रचारित करेगा, प्रमोद गिरी ने कहा कि कोरोंना काल मे श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने समाज सेवा मे चढ़कर भाग लिया समाज व सरकार की, महिला प्रदेश अध्यक्ष बिंदु गिरि ने कहा कि गोस्वामी समाज के संगठन को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और समाज को एकजुट करने का कार्य किया जाएगा, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष धीरज गिरि ने कहा कि गोस्वामी समाज को तीर्थनगरी व जनपद पर बड़े स्तर सदस्यता अभियान चलाकर एकजुट करने का काम करेगा,
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद गिरि प्रदेश महामंत्री विशाल गोस्वामी, प्रदेश उपाध्याय सत्यपाल गिरि,मनोज गिरि,आनन्द गोस्वामी प्रदेश सचिव शत्रुघ्न गिरि, प्रदेश कोषाध्यक्ष बादल गोस्वामी, महिला जिलाध्यक्ष संगीता गिरि, ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर दीपक गिरि, राहुल गिरि, सोनू गिरि, अमित गिरि, सोनू गोस्वामी, बब्लू गिरि, आकाश गिरि, अमर गिरि राजेश गिरि, मनोज गिरि आदि ने बधाई दी,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button