हरिद्वार

शदाणी संत गोबिंदराम साहिब का मनाया गया वर्चुअल मेला


हरिद्वार से निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने दिये आशीर्वाद वचन

रायपुर व सप्त सरोवर हरिद्वार स्थिति 312 वर्ष प्राचिन स्थल जहां आम दिनों में बहुत सारे धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम चलते रहते थे , कोरोना काल के चलते वह 2 सालों से नहीं हो पा रहे थे , शदाणी दरबार के वर्तमान पीठादीश्वर संत युधिष्ठिरलाल ने प्रधानमंत्री मोदी के आपदा को अवसर में बदलो के नारे को अध्यात्म के रास्ते अपनाया और पूरे विश्व मे बसे शदाणी श्रद्धालों को डिजिटल प्लेटफार्म पर घर भेठे एक साथ बैठाया
आज दरबार के आठवें संत गोबिंदराम साहिब जी का चन्द्र दिवस मेला बडी धूम धाम से मनाया गया ,इस वर्चुअल मेले में हरीद्वार से निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने आशीर्वाद दिया और दरबार के नवम पीठाधीश्वर संत युधिष्ठिर लाल को मेले की बधाई दी और देश विदेश से जुड़े शदाणी भक्तों को इस महामारी के समय अपने गुरु से जुड़ कर सच्ची श्रद्धा से मन की आत्मिक शक्ति को बढ़ाने को कहा और मात गंगा से प्रर्थना की फिर ऐसा समय जल्दी आए के लोग सामान्य जीवन गुजार सकें
शदाणी पीठाधीश्वर में भक्तो को कहा कि ऐसी महामारी पहले भी अलग नाम से आई है और लोग आपनी चेतना व सुजगता से उस लड़ कर फिर से नया जीवन जीने की कला सीखी है , ओर आज यह चन्द्र दिवस सब बक्तों के जीवन में शीतलता ओर मिठास लाए ऐसी प्रर्थना की
शदाणी दरबार के सेवादार अमरलाल शदाणी ने बताया कि जूम वर्चुअल मेले के माध्यम से शदाणी दरबार तीर्थ से शदाणी भक्तो को 300 वर्ष प्राचीन( धूनी साहिब) धूणेश्वर महादेव व हरद्वार संत शदाणी गंगा घाट के दर्शन भी कराए गए
सुर ओर संगीत के लय में महेश मोटलानी , सिमरन, बंटी गाबड़ा , बलदेव चावला ने बक्तों को बहुत आंनद देकर गुरु भक्ति से जोड़ा , आयोजन की संचालिका डॉ किरण शदाणी ने सब शदाणी भक्तो , संतों , ओर अथितियों का स्वागत ओर धन्यवाद किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button