
लक्सर(हरिद्वार) – हरिद्वार की लक्सर तहसील में तैनात एक पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया। पटवारी का नाम संदीप कुमार है जो लक्सर तहसील के ढाढेकी ढाना गाँव का पटवारी है। बताया जा रहा है कि पटवारी ने किसी ग्रामीण से हैसियत प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए 500 रुपये की रिश्वत की माँग की थी। फिलहाल मामला संज्ञान में आने के तुरंत बाद ही कार्रवाई करते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया और शाम तक लक्सर एसडीएम से इसकी रिपोर्ट भी मांगी है।
लक्सर तहसील में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पटवारी किसी व्यक्ति से ऐसे प्रमाण पत्र बनाने के लिए ₹500 की मांग कर रहा है। प्रमाण पत्र बनवाने आए व्यक्ति ने पहले तो पटवारी को ₹200 दिए लेकिन पटवारी नहीं माना फिर उसने अपनी जेब से सो का नोट और निकाला और पटवारी के हाथ में थमा दिया। लेकिन पटवारी था कि ₹500 की मांग पर ही पड़ा था। फिर इस व्यक्ति ने पांच सौ का नोट निकाला और पटवारी के हाथ में दे दिया। पटवारी ने भी 300 रुपये वापस करके 500 का नोट अपनी शर्त की ऊपर वाली जेब मे रख लिया।
वहीं इस मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ही उनके संज्ञान में ये मामला आया है। उन्होंने फिलहाल पटवारी को सस्पेंड कर दिया है और शाम तक लक्सर एटीएम से रिपोर्ट भी मांगी है।
गौरतलब है कि हरिद्वार जिले में तहसीलों में रिश्वत मांगने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व में भी पटवारी और लेखपालों द्वारा रिश्वत मांगने के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।