

हरिद्वार – उत्तराखंड के पौड़ी से बड़ी खबर है। पौड़ी जिले के सिमड़ी गांव के निकट एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हरिद्वार के लालढांग गांव से बारातियों को लेकर बस चली थी और बीरोंखाल के निकट सिमड़ी में अनियंत्रित होकर बयार नदी की खाई में समा गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर खाई में गिरे यात्रियों के रेस्क्यू का काम जारी है।
दरअसल आपको बता दें कि हरिद्वार के लालढांग गांव से कांडा के लिए आज संदीप पुत्र नंदराम की बारात रवाना हुई। कांडा जाने वाली बस में करीब चालीस बाराती सवार थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही बस पौड़ी के बीरोंखाल पहुंची तभी अचानक ही बस अनियंत्रित होकर बयार नदी की खाई में जा गिरी। इस इस हादसे में कई लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है हालांकि कितने लोगों की मौत हुई है अब इसकी कोई जानकारी नहीं लग पाई है फिलहाल मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस टीम द्वारा राहत बचाव का कार्य जारी है।

दूसरी तरफ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। सीएम धामी खुद आपदा कंट्रोल रूम में जाकर हादसे पर नजर बनाए हुए हैं और पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।