मायापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने व्यापारियों पर हुए मुकदमे को लेकर किया प्रदर्शन

हरिद्वार। मायापुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेसी सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पर इकट्ठा हुए और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। रवि कश्यप, अनिल भास्कर ने कहा के हरिद्वार प्रशासन सरकार के दबाव में हरिद्वार के व्यापारियों एवं आम जनता का उत्पीड़न कर रहा है लगता है अब सामूहिक रूप से स्नान करने या अपनी बात रखने की आजादी भी सरकार आम आदमी से छिनना चाहती है यदि यह मुकदमा जल्द से जल्द वापस नहीं किए जाते तो समस्त हरिद्वार कांग्रेस 26 जनवरी के बाद गांधीवादी तरीके से जन आंदोलन करेगी
प्रदेश सचिव गार्गी राय एवं नीलम पंडित व आशीष शर्मा ने कहा कि 14 तारिक को हरिद्वार शहर में एक ही समय पर अन्य कार्यक्रम भी हुए हैं जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे लेकिन प्रशासन ने उसका कोई संज्ञान नहीं लिया जिन व्यापारियों ने लॉकडाउन में सरकार को पूर्ण सहयोग किया आज उसका बदला सरकार व्यापारियों पर मुकदमे लगा कर ले रही ह
रविश भाटीजा,रवि बहादुर ने कहा आज के समय उत्तराखंड सरकार अपनी छवि के अनुकूल कार्य कर रही है सरकार अभिव्यक्ति की आजादी छीनना चाहती हैं कोई भी व्यक्ति किसी भी लाचार व्यक्ति के लिए आवाज उठाने जाता है तो उसको दबाने के लिए मुकदमे किए जाते हैं यदि सरकार इसी रवैए पर रही तो कभी अपनी छवि साफ नहीं कर पाएगी प्रदर्शन करने वालों में हरद्वारी लाल, नितिन तेशवर,विकास चंद्र ,कैश खुराना ,नासिर गॉड ,नीतू बिष्ट, ओम प्रकाश, तुषार कपिल, दीपक कोरी, कारण सिंह राणा,कन्हैया चंचल, प्रवीण बाल्मीकि, आकाश भाटी, आशीष भारद्वाज , प्रकाश भट्ट ,ओम पहलवान आदि मौजूद रहे