
हरिद्वार, 2 सितम्बर। प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री को उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय का कुलपति बनाए जाने पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने फूल माला, पटका व पगड़ी पहनाकर और पौधा भेंटकर सम्मानित किया। ’इस अवसर पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि प्रो.दिनेशचंद्र शास्त्री के कुलपति बनने पर शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा अनुकरणीय योगदान उत्तराखण्ड संस्कृत विवि को मिलेगा। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय चरित्र निर्माण में भी उल्लेखनीय योगदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रो.दिनेशचंद्र शास्त्री ईमानदार व कर्मठ व्यक्ति हैं। निश्चित तौर पर विवि को ऊंचाईयों पर ले जाने का काम उनके द्वारा किया जाएगा। वैश्य समाज के लोग देश के शीर्ष पदों पर अपनी सेवाएं देकर राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे रहे हैं। महावीर मित्तल व विनीत अग्रवाल ने प्रो.दिनेशचंद्र शास्त्री के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा ही छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने का सशक्त माध्यम है। शिक्षित समाज ही देश सेवा में अपना योगदान दे सकता है। रविंद्र गुप्ता, आशु गुप्ता, माध्विक मित्तल, डा.अजय अग्रवाल, आशीष गुप्ता, विपुल गोयल, जयभगवान गुप्ता आदि उपस्थित रहे।