उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने मनाया लाला लाजपत राय के 156 वे जन्मदिवस
हिंदुस्तान की स्वतंत्रता में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पंजाब केसरी शहीद-ए-आजम लाला लाजपत राय जी के 156 वे जन्मदिवस पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला हरिद्वार के लाला लाजपत राय जोन कनखल द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने का एक कार्यक्रम लाला लाजपत राय तिराहे निकट देश रक्षक औषधालय पर आयोजित किया गया लाला लाजपत राय जोन के अध्यक्ष हिमांशु चोपड़ा की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जगन्नाथ धाम आश्रम के प्रमुख संत लोकेश दास जी ने कहा कि लाला लाजपत राय जी के सिद्धांत वह आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं उत्तरांचल पंजाबी महासभा के संरक्षक विमल कुमार और महिला विंग की प्रदेश के उपाध्यक्ष अनु कक्कड़ ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा की पंजाबी समाज सदैव देश की जरूरत के हिसाब से काम करता रहा है स्वतंत्रता के समय बलिदान देने में और आज के वक्त में देश की समृद्धि को बढ़ाने में पंजाबी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है तो आंचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार और जिला महामंत्री प्रदीप कालरा ने कहा की उत्तरांचल पंजाबी महासभा काफी समय से इस तिराहे को लाला लाजपत राय तिराहा के नाम से स्थापित करने का प्रयास कर रही है और इसका प्रस्ताव पूर्व में निगम में भी पारित हो चुका है शीघ्र ही इस प्रक्रिया को संपूर्ण करा कर संगठन अपनी ओर से शहीद-ए-आजम पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से महिला विंग की जिला महामंत्री रानी सहगल कोषाध्यक्ष रेनू अरोड़ा पार्षद पीएस गिल जिला उपाध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा जॉन के चेयरमैन जितिन हांडा जिले के चेयरमैन डॉ संदीप कपूर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश भाटिया जिला युवा विंग के चेयरमैन कुंवर बाली जॉन के अध्यक्ष नागेश वर्मा विकी तनेजा जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र चावला युवा जिला अध्यक्ष शेखर सतीजा केशव तनेजा बलराम खत्री महिंद्र धींगरा युवा जिला महामंत्री गौरव सचदेवा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे