Uttrakhand news उत्तराखंड में यूसीसी लागू होना गौरव का विषय:श्रीमहंत डॉ रविंद्रपुरी
यूसीसी लागू कर सीएम धामी ने राज्य को दी नई दिशा:श्रीमहंत डॉ रविंद्रपुरी
विजय सुब्रह्मण्यम
हरिद्वार, उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू होने के एक वर्ष पूरे होने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्णय को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को उत्तराखंड में यूसीसी लागू कर मुख्यमंत्री ने देश को नई दिशा देने का कार्य किया।
श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि देश में सबसे पहले उत्तराखंड में यूसीसी लागू कर यह स्पष्ट कर दिया गया कि धामी सरकार के लिए कोई भी नागरिक छोटा या बड़ा नहीं है, बल्कि सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि यह कानून सामाजिक समानता और न्याय को मजबूत करने वाला साबित हुआ है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनहित से जुड़े कई अहम कानून बनाए गए हैं। उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून और गोवंश संरक्षण अधिनियम जैसे सख्त कानून लागू किए गए हैं, जिनका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता भी इन्हीं महत्वपूर्ण कानूनों में शामिल है, जिसने समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया है।
श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सरकार अब सिर्फ योजनाएं नहीं बना रही, बल्कि उनका धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित कर रही है। यूसीसी लागू होने के एक वर्ष पूरे होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शुभकामनाएं देते हुए इसे देवभूमि उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय बताया।


