विजय सुब्रह्मण्यम
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उत्तराखंड स्नातक स्तर परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में सहायक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सहायक प्रोफेसर शहीद हंसा धानी राजकीय महाविद्यालय, अगरोड़ा (धार मंडल), टिहरी गढ़वाल में कार्यरत है। वह इस साजिश में दो अन्य निजी आरोपियों (भाई और बहन) के साथ शामिल पाया गया है।
यह याद दिलाया जाता है कि यह मामला उत्तराखंड सरकार द्वारा सीबीआई को सौंपे जाने के बाद सीबीआई ने इसको अपने हाथ में लिया था। सीबीआई ने पहले आरोपी निजी व्यक्ति और उसकी बहन को पुलिस हिरासत में लिया और विस्तृत जांच की। पुलिस हिरासत में आरोपी और उसकी बहन से गहन पूछताछ, मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्यों के मूल्यांकन के बाद सहायक प्रोफेसर की भूमिका सामने आई। इसके आधार पर सहायक प्रोफेसर को आज यानी 28.11.2025 को गिरफ्तार किया गया और आरोपी को मेडिकल जांच के बाद निर्दिष्ट न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
अब तक की जांच में यह सामने आया है कि सहायक प्रोफेसर ने परीक्षा के दौरान अपनी बहन के माध्यम से प्राप्त प्रश्न पत्र का एक हिस्सा हल करने में आरोपी निजी व्यक्ति की मदद की और उसका हल आरोपी निजी व्यक्ति को भेजा, जो परीक्षा में उपस्थित था।जांच दिन-प्रतिदिन जारी है।



