भारत पाक क्रिकेट मैच में भारत की जीत के लिए महंत रविंद्रपुरी पुरी ने किया अनुष्ठान
साधु संतों पर भी चढ़ा क्रिकेट का रंग, भारत की जीत को लेकर की गई विशेष पूजा अर्चना
Haridwar news भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच से पहले देशभर में भारत की जीत की मन्नत मांगी जा रही है। हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के महंत रविन्द्रपुरी ने चरण पादुका मंदिर स्थल पर भगवान शिव का पूजन किया और क्रिकेट मैच में भारत की जीत की कामना की। मंदिर में वैदिक मंत्रोचार के बीच कई घंटो तक अनुष्ठान चलता रहा।
इस दौरान महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि क्रिकेट का मैदान हो या जंग का मैदान, पाकिस्तान को हराना बहुत जरूरी है। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देश की बागडोर अपने हाथ में ली है तब से हर क्षेत्र में भारत की जीत ही जीत हो रही है। उन्होंने बताया कि पितृ अमावस्या के दिन हमारे पितृ विदा हो रहे हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पितरों के साथ साथ भगवान शिव का आर्शीवाद अवश्य मिलेगा और निश्चित ही रोहित शर्मा के नेतृत्व में पूरी भारतीय टीम क्रिकेट मैच जीतेगी। भारत इस जीत पर फिर से देश की जनता खुद को गौरांवित महसूस करेगी।