Haridwar news भेल सेक्टर वन में हाथियों का झुंड आने से भेल कर्मियों और भेल आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हाथियों का झुंड आबादी क्षेत्र में आने की सूचना मिलने के बाद रानीपुर कोतवाली पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस ने सड़क पर ट्रैफिक का आवागमन करीब आधे घंटे तक बंद कर दिया।
इसके बाद वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल में खदेड़ा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जान माल की हानि नहीं हुई। वन विभाग ने एक टीम को हाथियों के झुंड के पीछे लगाया हुआ है।