लोगों को घर के पास मिले बेहतर इलाज:- इरशाद अली
हरिद्वार। भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के तत्वाधान में श्री ध्रुव चैरिटेबल हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा मंगलवार को ग्राम जियापोता में स्थित महादेव मंदिर परिसर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लागकर सैकड़ो लोगों की आंखों की जांच कर निशुल्क दवा वितरण की। डॉ. राजीव तोमर ने बताया उनका उद्देश्य है कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और अपने स्वास्थ्य के विभिन्न अंगों की जांच कराएं। किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के मकसद से यह शिविर लगाया गया है, ताकि लोगों को घर के पास ही बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि श्री ध्रुव चैरिटेबल हॉस्पिटल के सहयोग के साथ इस एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें सैकड़ो लोगों ने पहुंचकर अपने नेत्रों की जांच कराई और निशुल्क दवाइयां प्राप्त करने के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड पर ऑपरेशन की सुविधा मुहैया कराई गई। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने आयुष्मान कार्ड बनवाकर सरकार की सेवाओं का लाभ उठाना चाहिए। चिकित्सक टीम में दीक्षा, निशू, डॉ. बृजबिहारी शर्मा, प्रशांत कुमार, सुशांत सिंह, जहूर आदि ने परीक्षण किया। वहीं ग्राम उप प्रधान कोमल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विनोद कश्यप, प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र त्रिपाठी, प्रदीप यादव, डॉ. विजेंद्र सिंह चौहान, ब्रह्मचंद, मुकेश शर्मा, संजय,अर्जुन समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।