

देहरादून/मनोज कुमार खन्ना
देहरादून। पिछले 2 सालों से जहां चार धाम यात्रा लगभग बंद हो गई थी । इस बार चार धाम यात्रा पर श्रद्धालुओं के आने के 2 हफ्ते में ही रिकॉर्ड टूट रहे हैं । अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालुचार धामों के दर्शन और पूजार्चना कर चुके हैं । ऐसे में बड़े बड़े वीआईपी भी चार धाम दर्शन करने उत्तराखंड पहुंच रहे है ।

इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पिता हरवीर सिंह नेहवाल के साथ कल से उत्तराखंड में दो धामों के दर्शन और पूजार्चना करने पहुंची हुई है । सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में अपने फोटो डालकर ये जानकारी साइन नेहवाल ने अपने प्रशासकों को दी । दर्शन करने के बाद सनी नेहवाल ने पहले बाबा केदारनाथ के मंदिर प्रांगण में अपने पिता के साथ और फिर भगवान बद्रीनाथ के मंदिर में सेल्फी अपने एकाउंट पे अपलोड की । आज वापसी से पहले सानिया नेहवाल ने हेली सर्विस के सभी करे मेंबर्स के साथ भी फ़ोटो लेकर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड की । दर्शनों के बाद पिता-पुत्री दोनों बहुत खुश और संतुष्ट थे ।
