केंद्र सरकार पर क्यों भड़के व्यापारी:देखे वीडियो

हरिद्वार महाकुम्भ 2021 के आयोजन पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा भारी भरकम (S.O.P) शर्ते लगाने के विरूद्ध प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल ने डमरू बजाकर विरोध किया जिलाध्यक्ष डा० नीरज सिंघल ने अपनी नारागगी जाहिर की हैं उनका कहना हैं की कुम्भ मेला नाम ही हिन्दू समुदाय की विश्व व्यापी पहचान हैं यह हिन्दू पर्व ही संस्कृति अध्यात्मिक श्रद्धा और आस्था का महापर्व हैं केन्द्र की इतनी बड़ी बड़ी रैलिया हो रही हैं उसमे कोरोना नहीं हो रहा हरिद्वार कुम्भ मेले को ही प्रशासन ने कोरोना कर रखा हैं जब इतनी भारी भरकम (S.O.P) गाईड लाईन लागू करदी जाएगी तो हरिद्वार का व्यापारी और व्यापार पंगु हो जाएगा हा इसको एक लाभ जो होगा वह केवल भ्रष्ट तंत्र को होगा जोकि जनता की खून पसीने की कमाई को कुंभ के नाम पर हजम कर जाएंगे उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की एसपीओ गाइडलाइन की अनुचित ठहराने हुए इसे सरल बनाने और स्थल पर श्रद्धालुओं का कोविड टीकाकरण करवाने की मांग की वही महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि यह एसपीओ गाइडलाइन महज़ कुंभ मेले फेल करवाने के साथ-साथ हरिद्वार का व्यापार और व्यापारिक को चौपट करने के साथ ही बर्बाद करने की एसपीओ है जब कुंभ मेले में श्रद्धालु नहीं आएंगे तो कुंभ मेले की तैयारी कैसी और यह भारी-भरकम तामझाम कैसा उन्होंने कहा कि हरिद्वार का व्यापारी इसका विरोध करता हैं व प्रशासन द्वारा व्यापारियों को बार बार भ्रमित किया जा रहा हैं उन्होंने कहा कि कुंभ पर्व हिंदू श्रद्धालुओं की आत्मा की शुद्धि और श्रद्धा का महापर्व है अगर इसमें पूजा पाठ के लिए अनुमति लेनी होगी तो यह एक हिटलरी फरमान होगा इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा उन्होंने कहा कि जब करोना की वैक्सीन आ गई है तो प्रवेश से पूर्व ही श्रद्धालुओं को स्थल पर ही वैक्सीन लगा दी जाए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार करोना के नाम पर विश्व के हिंदू महापर्व महाकुंभ के आयोजन को सीमित करना चाहती है इसका पुरजोर विरोध किया विरोध करने वालो में विकास तांत्रिवाल,अजय रावल,गगन गुगनानी,मोहनदास गोस्वामी, राजेश अग्रवाल,दिनेश कुकरेजा,धर्मेन्द्र गुप्ता,गोपाल दास गोस्वामी, रिऋष गोयल,राजीव शर्मा,दिनेश साहू,सदान्नद सक्सेना आदि उपस्थित थे।