![](https://lakshyaharidwar.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231008-WA0055.jpg)
*थाना सिडकुल*
Haridwar news 07/10/23 को वादी फाल्गुनी भट्टाचार्य मैनेजर मैसर्ग विजय इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड खाना प्लाट नं0 1 सेक्टर 12 TIE सिडकुल हरिद्वार द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध कंपनी से तांबा चोरी करने के संबंध में थाना सिडकुल पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से 03 अभियुक्तों को कुल 45 किलोग्राम तांबा के साथ दबोचा गया।
*बरामदगी*
45 किलोग्राम तांबा
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*-
(1) नीरज कुमार S/O आत्माराम R/O ग्राम बांगना थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार उम्र 27 वर्ष
(2) कुंवर पाल S/O श्री बनवारी ग्राम जमालपुर कला थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र 23 वर्ष
(3) गोमनाथ S/O श्री श्रवण सिंह R/O ग्राम बरनी पड़ी थाना व पो0 वनवीरा जिला कुशीनगर 300 हाल किरायेदार प्लाट नं0-5 में महादेवपुरम कालानी बाना मिल हरिद्वार उम्र 32 वर्ग
*पुलिस टीम*
1. अपर उ0नि0 हरीश चंद्र
2- हे0का0 सुनील
3. का0 815 विक्रम