![](https://lakshyaharidwar.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231008-WA0053.jpg)
*“रानीपुर पुलिस ने धर दबोचे 02 मोबाइल चोर, कब्जे से बरामद किये मोबाइल फोन”*
*कोतवाली रानीपुर*
Haridwar news 01.10.2023 को कोतवाली रानीपुर को सूचना प्राप्त हुई कि सलेमपुर में वादी रविन्द्र पुत्र इलम सिंह नि0 सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार की बैठक के अन्दर से चोरो द्वारा उनका व उनके दोस्त मलक सिंह पुत्र करतार सिंह नि0 सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार के मोबाइल फोन चोरी कर लिये है। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर अभि0गण 1- अर्जुन पुत्र राजेन्द्र नि0 सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार उम्र 27 वर्ष 2- अमित पुत्र हरनाम नि0 सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार उम्र 21 वर्ष को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से चोरी किये गये 1- मोबाईल फोन सैमसंग IMEI N0-352645484932914/01 व 2- मोबाईल फोन रियल मी IMEI N0-8635570065232033 बरामद किये गये । अभि0गण के विरूद्ध वादी रविन्द्र उपरोक्त की तहरीर पर मु0अ0सं0 456/23 धारा 380,411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- अर्जुन पुत्र राजेन्द्र नि0 सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार उम्र 27 वर्ष
2- अमित पुत्र हरनाम नि0 सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार उम्र 21 वर्ष
*बरामदगी-* 02 अदद मोबाइल फोन, सैमसंग व रीयल मी
*पुलिस टीम-*
1. व0उ0नि0 नितिन चौहान, कोतवाली रानीपुर
2- अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल, कोतवाली रानीपुर
2. का0 1135 अजय सिंह, कोतवाली रानीपुर
3- का0 176 गम्भीर तोमर, कोतवाली रानीपुर