हरिद्वार। आखिरकार उत्तराखंड एसटीएफ ने विवादित 56 बीघा भूमि प्रकरण के आरोपी भू माफिया यशपाल तोमर और हत्या की धमकी देने के मामले में फरार उसके साले गजेंद्र को गिरफ्तार कट लिया। एसटीएफ ने शनिवार देर शाम गुरुग्राम हरियाणा से गिरफ्तार करने के बाद देर रात को ही ज्वालापुर कोतवाली लेकर पहुंच गई थी।
पिछले दिनों दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर भारत चावला ने बड़े भाई गिरधारी लाल चावला, भतीजे सचिन चावला, भू माफिया यशपाल तोमर एवं एक अन्य साथी आर्यन के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसकी रानीपुर झाल के पास 20 बीघा भूमि है, जिसका बैनामा सगे बड़े भाई के नाम कर देने का दबाव यशपाल तोमर बना रहा था और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जा रही थी।
डीजीपी के निर्देश पर पूरे मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई थी। वहीं कनखल थाने में पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता रहे पारस कुमार जैन के पुत्र तोष कुमार जैन ने भी यशपाल तोमर के खिलाफ घर में घुसकर हत्या की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज कराया था।