हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी ने हरिद्वार पहुंचकर संतों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कनखल के हरिहर मंदिर में महामृत्युंजय महादेव का अभिषेक कर जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि का आशीर्वाद लिया। वहीं, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी के साथ भोजन पर कुंभ को लेकर चर्चा की।
उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। कुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पतित पावनी मां गंगा की निर्मल धारा में डुबकी लगाई। पंचदशनाम जूना अखाड़ा की आचार्य पीठ रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार की सुबह पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज की उपस्थिति में लोक कल्याण व लोक मंगल की कामना के लिए महामृत्युंजय महादेव का अभिषेक किया। यहां से मंत्री अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि से मिलने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मायापुर पहुंचे। उन्होंने श्रीमहंत नरेंद्र गिरि, श्रीमहंत रविंद्र पुरी के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण कर उनका आशीर्वाद लिया और कुंभ की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस दौरान निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत राम रतन गिरि, श्रीमहंत दिनेश गिरि, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि, दर्जाधारी संजय सहगल, छात्र नेता विक्रम भुल्लर आदि मौजूद रहे।