रमेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस पे ग्रेड 4600 की मांग को लेकर सूराज सेवा दल ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन,
हरिद्वार।सूराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में ,सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक से रानीपुर मोड़ चौक तक पदयात्रा निकालकर उत्तराखंड सरकार का विरोध जताया,
रमेश जोशी ने बताया कि, जब एक बार नीति बन गई तो अब उसे लागू करने में क्यों परेशानी हो रही है? ,इस प्रदेश में सिपाही उत्तराखंड मूल के ही हैं, तभी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है ,अगर सरकार के पास वित्त नहीं है तो उसकी भरपाई सरकार सामान्य कर्मचारियों के वेतनमान से ही पूरा करेगी ? उन्हीने कहा कि यह आला अधिकारियों और विधायकों मंत्रियों की वेतनमान में क्यों नहीं कटौती कर रहे ?,जिनकी तनख्वाह एक लाख से ऊपर है और उनको सरकारी सुविधाएं भी अत्याधिक मात्रा में मिलती हैं ,क्या बड़े आला अधिकारी वह विधायक मंत्री व उनके परिवार की! व सामान्य कर्मचारी के हाड मास अलग-अलग तत्वों से बने हैं ,?जब सब कुछ एक ही है तो फिर नियम केवल सामान्य कर्मचारियों के लिए ही क्यों बदले जा रहे हैं, इस पूरे प्रदेश को सामान्य पुलिस कर्मचारियों ने ही बचा रखा है और माननीय मुख्यमंत्री जी आपने अपने ही लेटर पैड पर मुख्यमंत्री बनने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री से मांग भी कर चुके हैं अब तो आपके मुख्यमंत्री बनने पर आप ही के द्वारा दिए गए वचन पूरे क्यों नहीं किए जा रहे?, अगर पुलिसकर्मी बिगड़ गए तो प्रदेश के हालात क्या होगी सोचिए वैसे ही प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा रही है! सुराज सेवा दल हर हाल में पुलिस कर्मियों के साथ है और तीसरी व आखरी बार सरकार को चेतावनी दे रहा है कि जल्द ही सरकार पुलिस कर्मियों की मांगों को पूरा करें अगर उनके वश में नहीं तो सत्ता छोड़ इस्तीफा दें आखरी बार 1 महीने का समय है मांगे पूरी करें अन्यथा सुराज सेवादल पूरे प्रदेश में आंदोलन को मजबूर होगा और मुख्यमंत्री का घेराव व धरना करेगा इस अवसर पर,
राजकुमार चंद्रप्रकाश राजवीर पंकज दीपा धीमान निखिल कमल मोहित नवनीत सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे
लक्ष्य न्यूज़
हरिद्वार
उत्तराखंड