उत्तराखंडहरिद्वार

महेश प्रताप राणा के नेतृत्व में भेल को निजीकरण के विरोध में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

हरिद्वार । कांग्रेस नेता महेश प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने BHEL फाउंड्री गेट पर भाजपा की BHEL के निजीकरण की कोशिश के विरोध में किया प्रदर्शन|

महेश प्रताप राणा ने BHEL फाउंड्री गेट पर भाजपा की BHEL के निजीकरण की कोशिश के विरोध में किया प्रदर्शन| महेश प्रताप सिंह राणा ने कहा कि, स्व. पं. जवाहर लाल नेहरू ने बीएचईएल हरिद्वार को देश का रोजगार मंदिर बनाने के उद्देश्य से इसकी नीव रखी थी | आज मौजूदा सरकार इसको बंद करने का काम कर रही है जबकि देश की GDP में भेल का योगदान रहा है |इसी वजह से भेल को महारत्न का दर्जा प्राप्त है एक समय यह था की देश की बिजली का 70 % उत्पादन भेल के बनाये हुए उपकरणों से होता था आज जहा हरिद्वार की पहचान धार्मिक तीर्थ के रूप में होती है वही भेल औद्योगिक तीर्थ के रूप में जाना जाता है भाजपा सरकार की इस भेल निजीकरण करने की साजिश को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा इसको बचाने के लिए किसी भी हद तक आन्दोलन करना पड़े हम करेगे और हम ये भी मांग करते है जो सविंदा कर्मचारी के ऊपर जो अन्याय हो रहा है वह भी बंद होना चाहिए उन्हें जल्दी ही नियमित करना चाहिए |

भेल ने लोगों की तीन-तीन पीढ़ियों को रोजगार दिया हैं जो बच्चे पढ़कर अफसर बन गये आज भी यहीं नौकरी कर रहे थे, परन्तु मोदी सरकार आने के बाद सुपर वाइजर एवं अभियन्ताओं को रानीपेट, त्रिची हैदराबाद, झांसी बीएचईएल में स्थानांतरित कर दिया जाता है और वहाँ पर उन्हें भाषा आदि की परेशानी का सामना करना पड़ता है| भाजपा सरकार ने अभी तक प्रमोशन की लिस्ट भी नहीं निकाली है| श्री राणा ने बताया की यहाँ के अधिकारीयों की मायूसी एवं पीड़ा को देख उन्होंने इस प्रदर्शन का निर्णय लिया| श्री राणा ने कहा की वे और उनके अन्य कांग्रेसी साथी BHEL कर्मचारियों के संघर्ष में उनके साथ है और वे किसी भी हालत में BHEL का निजीकरण नहीं होने देंगे | धरने में उपस्थित व्यक्ति
अशोक उपाध्याय ,मनीराम बागड़ी ,विकास सिंह सतेन्द्र वर्मा, संजय बिष्ट (INTUC महानगर अध्यक्ष )मोहन राणा ,कमल रोहिला , पी एल कपिल ,यु एन सिंह ,ए ए खान,सत्यपाल शास्त्री ,मेहर सिंह ,सौरभ त्यागी,संदीप चौधरी,प्रेम चंद सिमरा, राधेश्याम सिंह,प्रह्लाद चौहान,जय प्रकाश शुक्ला,राज कुमार,राजीव कुमार ,राकेश, राजेंद्र श्रीवास्तव ,राजीव युगल , हरी शंकर ,चन्द्र शेखर ,वीरेंदर शर्मा ,प्रीतम बर्मन,पप्पू बाल्मीकि,सोनू प्रजापति,अजय शाह ,राज कश्यप ,गुरमीत सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button