उत्तराखंडहरिद्वार

आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के समन्वय से साईकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हरिद्वार। जिलाधिकारी, हरिद्वार के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत हरिद्वार में युवा कल्याण, खेल, शिक्षा, नेहरू युवा केन्द्र, रेडक्रास सोसाईटी, एन0एस0एस0 विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के समन्वय से साईकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बी0एच0ई0एल0 रानीपुर हरिद्वार,आदेश चौहान एवं सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार द्वारा हरित ध्वज फहराकर किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत् स्वच्छता अभियान भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक रानीपुर आदेश चौहान द्वारा उपस्थित समस्त को स्वच्छता शपथ भी ग्रहण करायी गयी। जनजागरूकता साईकिल रैली अभियान में लगभग 150 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साईकिल रैली भगत सिंह चौक रानीपुर मोड से होते हुए वाया टिबड़ी फाटक, बी0एच0ई0एल0 एवं शिवमूर्ति चौक से पुनः प्रारम्भ बिन्दु पर आकर समाप्त हुई।


जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी वरद जोशी ने जनजागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा पूर्णं सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सचिव, रेडक्रोस सोसाईटी हरिद्वार डॉ0 नरेश चौधरी, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र हिमांशु सिंह, उपक्रीडाधिकारी, हरिद्वार वरूण बेलवाल, अजय शर्मा, संजय अरोड़ा, विक्रम सिंह एवं युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button